दिव्यांग फैन के द्वारा पैरों से बनाई पेंटिंग को अमिताभ बच्चन ने किया शेयर - National Adda

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, 24 June 2020

दिव्यांग फैन के द्वारा पैरों से बनाई पेंटिंग को अमिताभ बच्चन ने किया शेयर

दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन ने अपने एक फैन की खास तारीफ की है। बिग बी के फैन ने उनकी फिल्म 'गुलाबो सिताबो' के किरदार मिर्जा की पेटिंग बनाई है। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर शनिवार को अपने फैन की बनाई पेंटिंग को शेयर किया है। अमिताभ बच्चन का ये फैन दिव्यांग है और अपने पैरों से अमिताभ के किरदार का पेटिंग बनाया है। अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर फैन और उसके पेंटिंग की तस्वीर शेयर कर लिखा-'ये आयुष हैं, दिव्यांग। वो अपने हाथों का इस्तेमाल नहीं कर सकते, इसलिए पैरों से पेंटिंग बनाते हैं। मेरे घर पर उनसे मिलना मेरे लिए सौभग्य की बात थी। भगवान उन्हें और उनके टैलेंट को तरक्की दे। उन्होंने मुझे ये गिफ्ट दिया है।'



अमिताभ बच्चन के पोस्ट पर फैंस अपना रिएक्शन दे रहे हैं। अमिताभ बच्चन की फिल्म 'गुलाबो सीताबो' को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। शूजित सरकार द्वारा निर्देशित फिल्म 'गुलाबो सीताबो' अमेजन प्राइम वीडियो पर 12 जून को रिलीज हुई है। इस फिल्म में उनके साथ आयुष्मान खुराना मुख्य भूमिका में हैं।
अमिताभ बच्चन जल्द ही कई फिल्मों में नजर आएंगे। अमिताभ बच्चन अभिनेता इमरान हाशमी के साथ फिल्म 'चेहरे' में नजर आएंगे। बिग बी निर्देशक अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में भी नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके साथ रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अक्किनेनी नागार्जुन, डिंपल कपाड़िया और मौनी रॉय भी होंगे। इसके अलावा अमिताभ बच्चन निर्देशक नागराज मंजुले की फिल्म 'झुंड' में भी दिखाई देंगे। इन दिनों कोरोना वायरस के कारण अमिताभ बच्चन घर पर हैं। वह अक्सर सोशल मीडिया पर फोटो और वीडियो शेयर करते रहते हैं। अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया के जरिए लोगों को जागरूक भी करते हैं।

No comments:

Post a Comment


Post Bottom Ad