सीबीएसई की पांच जुलाई को होने वाली अध्यापक पात्रता परीक्षा सीटीईटी परीक्षा स्थगित: निशंक - National Adda

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, 26 June 2020

सीबीएसई की पांच जुलाई को होने वाली अध्यापक पात्रता परीक्षा सीटीईटी परीक्षा स्थगित: निशंक

नई दिल्ली, 25 जून (हि.स.)। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 5 जुलाई को होने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) को स्थगित कर दिया है। सीटीईटी जुलाई 2020 का 14 वां संस्करण 5 जुलाई, 2020 को आयोजित होने वाला था।


केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा, वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए 5 जुलाई 2020 को सीबीएसई द्वारा आयोजित की जाने वाली सीटीईटी परीक्षा को फिलहाल स्थगित करने का निर्णय लिया गया है। स्थितियां अनुकूल होने पर परीक्षा की अगली तिथि की घोषणा की जाएगी । 

सीबीएसई ने एक बयान जारी कर कहा कि देशभर में कोरोना को लेकर हालात सामान्य होने पर परीक्षाओं की अगली तारीख घोषित की जाएगी। सीटीईटी जुलाई 2020 के लिए पंजीकृत सभी उम्मीदवारों को इस बारे में सूचित किया जाता है कि किसी भी नई सूचना के लिए वे नियमित रूप से सीटीईटी की वेबसाइट www.ctet.nic.in देखते रहें। 

उल्लेखनीय है कि सीबीएसई ने 24 जनवरी को जारी एक आधिकारिक अधिसूचना के माध्यम से 5 जुलाई को सीटीईटी के 14 वें संस्करण का संचालन करने की घोषणा की थी।उल्लेखनीय है कि जुलाई 2020 परीक्षा के लिए 30 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया है।
एजेंसी

No comments:

Post a Comment


Post Bottom Ad