समाजवादी पार्टी ने मौजूदा योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में चल रही भाजपा सरकार पर कई बड़े भेदभाव के आरोप लगाए है उनमें से एक उसकी महत्वपूर्ण योजना जे पी सेंटर लखनऊ को भी लेकर है, आइए जानते है कुछ जे पी सेंटर के आरोपों के बारे में।
जनता को समर्पित SP सरकार द्वारा निर्मित विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस देश का अत्याधुनिक सेंटर लखनऊ का जेपी सेंटर ' रोगी ' कुदृष्टि का शिकार!
812 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन इस बेजोड़ इंफ्रास्ट्रक्चर को CM ने 130 करोड़ ₹ न देकर खंडहर बना दिया।
बीजेपी का काम, विकास का 'काम तमाम' !
No comments:
Post a Comment