अनुराग कश्यप-प्रियंका चोपड़ा बने टीआईएफएफ के ब्रांड एम्बेसडर - National Adda

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, 26 June 2020

अनुराग कश्यप-प्रियंका चोपड़ा बने टीआईएफएफ के ब्रांड एम्बेसडर

दुनियाभर में फेमस टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (टीआईएफएफ) का आयोजन होने वाला है। ब्रांड एम्बेसडर्स की लिस्ट जारी कर दी गई है। खास बात यह है कि इस लिस्ट में भारतीयों का नाम शामिल है। पहला नाम फिल्ममेकर अनुराग कश्यप का है, वहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है।




इस लिस्ट में दुनिया के बेहतरीन फिल्ममेकर्स में से एक मॉर्टिन सकॉर्सेस भी शामिल हैं। कोरोना वायरस का प्रभाव दुनियाभर के इवेंट और फेस्टिवल पर पड़ा है। टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2020 का आयोजन 10 सितंबर से 19 सितंबर तक चलेगा। इस आयोजन में फिल्मों की डिजिटल स्क्रीनिंग की जाएगी। वहीं वर्चुअल रेड कार्पेट टॉक जैसी सुविधाएं होगी। 



इस बार टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में 50 नई फीचर फिल्में दिखाई जाएंगी। इनके अलावा पांच शार्ट फिल्म भी कार्यक्रम है। आयोजन में फिल्म कास्ट की रीयूनियन और फिल्ममेकर्स के टॉक जैसे चीजें दर्शकों को देखने को मिलने वाली हैं। इसके साथ ही टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ने अपना एक डिजिटल प्लेटफॉर्म भी लॉन्च किया है।
एजेंसी

No comments:

Post a Comment


Post Bottom Ad