समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने आज जौनपुर के विधायक तथा पूर्वमंत्री स्वर्गीय पारसनाथ यादव पूर्व सांसद के त्रयोदश संस्कार पर परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की। श्री अखिलेश यादव ने व्हाट्सऐप पर वीडियोकाॅल से स्वर्गीय पारस नाथ यादव के बड़े पुत्र श्री लकी यादव एवं उनके भाईयों से बात की और उन्हें ढांढस बंधाया।
श्री यादव ने कहा कि पारस नाथजी बड़े नेता रहे हैं। पूर्वांचल में उनका प्रभाव रहा। उन्होंने जनहित के कार्यों एवं गांवों के विकास को प्राथमिकता दी थीं। समाजवादी पार्टी उनके परिवार के साथ है।
श्री अखिलेश यादव ने कहा कि स्वर्गीय पारस नाथजी ने किसानों, गरीबों के लिए आजीवन संघर्ष किया। वह समाजवादी विचारों के लिए पूरी निष्ठा से प्रतिबद्ध रहे। वहां इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष श्री लाल बहादुर यादव भी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment