आज जिस बाबा ने कोरोना की दवा बनाने का दावा किया है उसी बाबा ने 2014 में लोगों से नरेंद्र मोदी को चुनाव में जिताने की अपील करते हुए कहा था कि अगर मोदी सरकार बनी तो देश में 35 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल मिलेगा।
आज क्या भाव है पेट्रोल का ?
इंडिया टीवी के शो ‘आप की अदालत’ में बाबा रामदेव ने जनवरी 2014 में कहा था, “पेट्रोल का बेसिक प्राइस 35 रुपये है। उस पर 50 फीसदी सरकार ने टैक्स लगा रखा है।” उन्होंने कहा कि यहां युवा मौजूद हैं। रजत जी आपने युवाओं को बुलाकर अच्छा काम किया। रामदेव ने कहा, “अच्छा बच्चों, ये बताओ- आपको 75-80 रुपये का पेट्रोल चाहिए या 35 रुपये का? तो आपको जो 35 रुपये का पेट्रोल दिलाएगा उसको वोट देंगे कि 75-80 रुपये देनेवालों को? अच्छा आज आपको गैस सिलिंडर बिना सब्सिडी के 1200 रुपये और सब्सिडी के साथ सवा चार सौ का मिलता है, यदि गैस सिलेंडर 300 रुपये में या 400 रुपये में मिलेगा, उसको वोट करोगे या 1200 रुपये वालों को।” उस वक्त भी शो में मौजूद युवाओं ने तब तालियां बजाकर और सीटी बजाकर बाबा रामदेव की बात का समर्थन किया था
जनता का काम ही ताली पीटना रह गया है यही जनता तब भी ताली पीट रही थी और आज बाबा की दवाई पर भी ताली पीट रही है.......
सोशल मीडिया पर वायरल एक पोस्ट का अंश।
No comments:
Post a Comment