नेशनल अड्डा:- आज दिनांक २४ जून को जनपद प्रयागराज के विभिन्न शिवालयों के पुजारियों एवं प्रबंधकों तथा कांवड समितियों के साथ आगामी कांवड यात्रा के संदर्भ में संगम सभागार में बैठक की गयी एवं शासन द्वारा मंदिरों में की जाने वाली व्यवस्थाओं से अवगत कराया गया एवं यह अपेक्षा की गयी की सभी शिव मंदिर (जहाँ सावन में जल चढ़ाया जाता है)के पुजारी गण एवं प्रबंधक समस्त अपेक्षित व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करेंगे ताकि कोरोना वाइरस का संक्रमण ना हो।
बैठक में ज़िलाधिकारी प्रयागराज,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,अपर ज़िलाधिकारी नगर,एस पी सिटी,एस पी यमुनापार,एस पी गंगापार एवं समस्त मैजिस्ट्रेट उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment