लॉकडाउन में फिनलैंड टीम के साथ काम कर रहे हैं भारतीय स्क्वाश खिलाड़ी महेश मंगांवकर - National Adda

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday, 28 June 2020

लॉकडाउन में फिनलैंड टीम के साथ काम कर रहे हैं भारतीय स्क्वाश खिलाड़ी महेश मंगांवकर

मुंबई, 27 जून (भाषा) पेशेवर स्क्वाश टूर के कम से कम 15 अगस्त तक निलंबित होने के कारण भारतीय खिलाड़ी महेश मंगांवकर हेलसिंकी में फिनलैंड राष्ट्रीय टीम के साथ ट्रेनिंग में जुटे हैं।



दुनिया के 49वें नंबर के खिलाड़ी मंगांवकर को जब फिनलैंड स्क्वाश महासंघ की उसकी राष्ट्रीय टीम के साथ ‘स्पारिंग’ जोड़ीदार बनने की पेशकश मिली तो वह नीदरलैंड में थे।

कोरोना वायरस संबंधित पांबंदियों के फिनलैंड में थोड़ा ढील देने के बाद उन्होंने हेलसिंकी में अपनी ट्रेनिंग बहाल की और अब वहीं बस गये हैं। मुंबई में जन्में इस खिलाड़ी ने लॉकडाउन में अपनी फिटनेस पर काफी काम किया।

उन्होंने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘लॉकडाउन के समय मैं यह चीज पता करने में व्यस्त रहा कि जब मेरा स्क्वाश करियर खत्म होगा तो मैं क्या नौकरी कर सकता हूं और मैंने पाया कि फिटनेस और इस खेल की ट्रेनिंग के पीछे के विज्ञान के प्रति मेरा काफी लगाव है। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं फरवरी से ‘मिक्स्ड मोडल मूवमेंट प्रोग्राम’ की परीक्षा के लिये पढ़ाई कर रहा हूं जिसमें विशेष खेल स्पर्धाओं जैसे टेनिस, तैराकी, स्क्वाश, बैडमिंटन और हॉकी के लिये ट्रेनिंग की जानकारी होती है। ’’

मंगांवकर ने कहा, ‘‘इस समय मैं एक प्रमाणित फिटनेस ट्रेनर हूं और मैं ‘स्पोर्ट परफोरमेंस कोच’ के तौर पर काम करने के लिये जुटा हुआ हूं। ’’

No comments:

Post a Comment


Post Bottom Ad