रानीगंज, दुर्गागंज में दुकानदारों की मनमानी जारी है।
कोरोनावायरस महामारी को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने सोशल डिस्टेंसिंग वा मास्क को कंपलसरी करते हुए तथा भीड़ भाड़ को रोकने के लिए साप्ताहिक बंदी शनिवार को शुरू किया था।
आज साप्ताहिक बंदी का दिखा पूरा असर सभी बाजारों में मेडिकल स्टोर छोड़कर।
सभी दुकानें रही बंद पर दुर्गागंज और रानीगंज बाजार में कुछ दुकानदार दुकान खोल रहे है और पुलिस संग लुका छुपी का खेल खेल रहे है।
ना इनको सरकार के आदेश का पालन करना है और ना ही इनको प्रशासन का है डर।
पुलिस की गाड़ी देखते ही गिर जाती है सटर, ऐसे लोग दूसरे दुकानदारों को भी दुकान खोलने का देते है बढ़ावा।
प्रशासन ऐसे लोगों से कराए कड़ाई से नियमों का पालन।
रिपोर्ट : रमेश पासी
No comments:
Post a Comment