जियो पर कोई आंच ना आए इसलिए राष्ट्रवाद के नाम पर BSNL के पैरो में जंजीर डालना जरूरी है - National Adda

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, 18 June 2020

जियो पर कोई आंच ना आए इसलिए राष्ट्रवाद के नाम पर BSNL के पैरो में जंजीर डालना जरूरी है

JIO , AIRTEL , VODAFONE 4G नेटवर्क 5 साल पहले ही चीन के उपकरण के मदत से लॉन्च कर चुके है , BSNL को 4G का लाइसेंस नहीं दिया गया  अब २०२० में BSNL 4G लॉन्च करने जा रहा है तो उपकरण खरीद पर रोक लगा दी जा रही है , BSNL के टैरिफ रेट सभी टेलीकॉम कंपनियों से सस्ते है , अगर बीएसएनएल सफलतापूर्वक 4G लॉन्च कर दे तो साल भर के अंदर JIO का बोरिया बिस्तर गोल हो जाएगा ,

जियो पर कोई आंच ना आए इसलिए राष्ट्रवाद के नाम पर BSNL के पैरो में जंजीर डालना जरूरी है

लेखक : देश दीपक मिश्रा

चीन के साथ तनातनी के बीच कल रात केंद्र सरकार ने BSNL और MTNL में किसी भी चीनी उपकरण के प्रयोग पर तत्काल रोक लगा दी लेकिन यही मोदी सरकार Huawei कंपनी को कुछ महीने पहले ही भारत में 5G ट्रायल शुरू करने की अनुमति दे चुकी है, है न आश्चर्य की बात?......
कल दिन भर चीन के सामान के बहिष्कार की खबरे आती रही ओर कल ही चीन की ग्रेट वॉल मोटर (GWM) ने महाराष्ट्र सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) साइन कर भारत के ऑटोमोबाइल में एक बड़ी डील की घोषणा की है और महाराष्ट्र को क्या रोना ?.....चीन की एसएआईसी मोटर कॉर्प गुजरात के पंचमहल जिले के हलोल में प्लांट लगा रही है FICCI की एक रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 6 सालों में देश के ऑटोमोबाइल सेक्टर में 40%, हिस्सा चीन के कब्जे में जा चुका है ओर जल्द ही पूरा चला जाएगा !, फिर कहा जाएगा आपका तथाकथित 'आत्मनिर्भर'?

देश के बड़े बड़े टेण्डर जैसे मेट्रो रेल, सुरँग निर्माण जैसे ठेके भी चाइना की कम्पनियों को बेहिसाब ढंग से बाँटे गए हैं जो हम रोज अखबारों में देख रहे हैं हा अखबारों से याद आया.....आपको याद होगा कि कुछ दिन पहले ही मोदीजी के प्रिय मित्र अडानी को दुनिया का सबसे बड़ा सौलर संयंत्र देश मे स्थापित करने का ठेका दिया गया है

साल 2011-12 तक भारत जर्मनी, फ्रांस, इटली को सोलर पैनल एक्सपोर्ट करता था। यानी भारत माल भेजता था लेकिन 2014 के बाद से चीन की सौलर पैनल की डंपिंग के चलते भारत से सोलर पैनल का एक्सपोर्ट रुक गया है सिर्फ चाइनीज सोलर पैनल की डंपिंग की वजह से देश में दो लाख नौकरियां खत्म हुई हैं। ओर यह सब किया गया इज ऑफ डूइंग बिजनेस के नाम पर आज हमने अपने सौलर पैनल उत्पादन को लगभग खत्म कर दिया है और सारा माल चीन से मंगाना शुरू कर दिया है चीन से इंपोर्ट होने वाले सोलर पैनल में एंटीमनी जैसे खतरनाक रसायन होते हैं, जिनके आयात की अनुमति नहीं होनी चाहिए। लेकिन उसके बावजूद यह अनुमति दी गयी ........नतीजा यह हुआ कि हमने अपनी सौलर पैनल इंडस्ट्री को पिछले 6 सालों में तबाह कर लिया......

ओर यह मैं नही कह रहा हूँ यह कह रही है अकाली दल के नरेश गुजराल की अध्यक्षता वाली संसद की वाणिज्य संबंधी स्थायी समिति 
यह समिति अपनी रिपोर्ट में कहती है कि यह समिति चीन से सस्ते सामान के आयात की भर्त्सना करती है।बहुत ही दुखद बात है कि ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’ के नाम पर हम चीनी सामान को अपने बाजार में जगह देने के लिए बहुत उत्सुक हैं जबकि चीन सरकार अपने उद्योग को भारतीय प्रतिस्पर्धियों से बहुत चालाकी से बचा रही है। समिति ने पाया कि ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (बीआईएस) जैसी संस्थाएं घटिया चीनी सामान को भी आसानी से सर्टिफिकेट दे रही हैं जबकि हमारे निर्यात को चीन सरकार बहुत देरी से और काफी ज्यादा फीस वसूलने के बाद ही चीनी बाजार में प्रवेश करने देती है।

चाइना के टीवी फोड़ने से, चीनी एप्प अन इंस्टाल करने से, या आ चुके चीनी सामान का बहिष्कार करने से कुछ भी नही होगा !......हमे चीन की लकीर को छोटा करना है तो हमे बड़ी लकीर खींचनी होगी जिस तरह से भारत निजीकरण की तरफ बढ़ रहा है जिस तरह से बड़े बड़े ठेके चीनियों को दिए जा रहे है ऐसे तो आप कितना भी हंगामा मचा लो चीन का हम कुछ भी नही बिगाड़ पाएँगे...........

लेखक : गिरीश मालवीय जी, साभार

No comments:

Post a Comment


Post Bottom Ad