नयी दिल्ली, छह जुलाई (भाषा) रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) का कुल
बाजार पूंजीकरण सोमवार को 11.5 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गया।
कंपनी के शेयरों का दाम बढ़ने से बाजार पूंजीकरण में वृद्धि हुई है।
बंबई शेयर बाजार (बीएसई) के संवेदी सूचकांक में बड़ा वजन रखने वाले
आरआईएल का शेयर कारोबार के दौरान 2.55 प्रतिशत बढ़कर 1,833.10 रुपये प्रति
शेयर पर पहुंच गया।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) में भी इसका शेयर मूल्य 2.55 प्रतिशत बढ़कर 1,833.50 रुपये के सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गया।
सोमवार को प्रात: के कारोबार में आरआईएल का बाजार पूंजीकरण 26,150.05 करोड़ रुपये बढ़कर 11,59,318.60 करोड़ रुपये तक पहुंच गया।
देश की सबसे बड़ी कंपनी का बाजार पूंजीकरण पिछले महीने पहली बार 11 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े का पार कर गया था।
Post Top Ad
Tuesday, 7 July 2020

रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 11.5 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंचा
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment