प्रयागराज में चंद्रशेखर आज़ाद प्रतिमा पर युवाओं ने मनाई 115 वीं जयंती और आज़ाद जी भारत रत्न देने की उठायी मांग-निखिल श्रीवास्तव - National Adda

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, 24 July 2020

प्रयागराज में चंद्रशेखर आज़ाद प्रतिमा पर युवाओं ने मनाई 115 वीं जयंती और आज़ाद जी भारत रत्न देने की उठायी मांग-निखिल श्रीवास्तव

प्रयागराज में चंद्रशेखर आज़ाद प्रतिमा पर युवाओं ने मनाई 115 वीं जयंती और आज़ाद जी भारत रत्न देने की उठायी मांग

आज शाम 5 बजे चंद्रशेखर आज़ाद पार्क में प्रतिमा पर निखिल श्रीवास्तव स्वतंत्र युवा* के नेतृत्व में युवाओ ने शहीद चंद्रशेखर आज़ाद की 115 वी जयंती मनाई गई..!!

निखिल श्रीवास्तव स्वतंत्र युवा* ने मीडिया से रूबरू होकर कहा कि शहीद चंद्रशेखर युवाओं के उत्प्रेरक है इसलिए वह सरकार से यह माँग करते हूँ कि आज़ाद जी के एनकाउंटर से जुडे इंटेलीजेन्स(सीआईडी) के सभी दस्तावेज सार्वजनिक किये जाये।।
इससे पता लग जायेगा कि वो मुखबिर आखिर कौन था जिसकी वजह से आज वो हमारे बीच नही है।

और शहीद चंद्रशेखर आज़ाद जी को *भारत रत्न* दिया जाए..!!

उन्होंने बताया कि अंग्रेजी हुकूमत जिनके नाम मात्र से थर्रा उठती थी।। जिनके आगमन की सूचना भर से इलाके के युवा क्रांतिकारियों का उत्साह दशगुणित हो जाता था।। जिनके हिम्मत के किस्से उनके जीते जी किंवदंती बन गए थे।

आपको बताते चले कि निखिल श्रीवास्तव स्वतंत्र युवा राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा सन्गठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष व अखिल भारतीय कायस्थ महासभा उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष भी है तथा भारतीय राष्ट्रीय छात्र सन्गठन के राष्ट्रीय संयोजक होने के साथ साथ एक स्वतंत्र लेखक भी है..और प्रतिदिन युवाओ के अंदर जोश भरने के लिए लेख लिखते रहते है..!!
आज के कार्यक्रम में भाजपा युवा मोर्चा के आशीष वर्मा, अभिषेक विजय श्री तिवारी, समाजसेवी अंजली शुक्ला, सपा नेता अमित यादव, जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा सन्गठन कुंदन सिंह, अंकुर वैश्य, सचिन केसरवानी समेत 20 युवा साथी मौजूद रहे..!!
रिपोर्ट अंजनी त्रिपाठी प्रयागराज

No comments:

Post a Comment


Post Bottom Ad