दक्षिण अफ्रीका महिला टीम के तीन सदस्य कोविड-19 से संक्रमित - National Adda

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, 25 July 2020

दक्षिण अफ्रीका महिला टीम के तीन सदस्य कोविड-19 से संक्रमित

जोहानिसबर्ग, 25 जुलाई (भाषा) दक्षिण अफ्रीकी महिला क्रिकेट टीम के इंग्लैंड के प्रस्तावित दौरे के लिए अभ्यास शिविर से पहले जांच के दौरान तीन सदस्यों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है।



क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने एक सहयोगी सदस्य सहित तीनों को शिविर से अलग कर दिया है। शिविर प्रिटोरिया में 27 जुलाई से शुरू होगा।

सीएसए से जारी बयान के मुताबिक, ‘‘ हम पुष्टि कर सकते हैं कि जांच में तीन लोगों को संक्रमित गया है। पॉजिटिव पाये गये खिलाड़ी और सहयोगी सदस्य अब 10 दिनों के लिए पृथकवास में रहेंगे और अभ्यास शिविर में भाग नहीं लेंगे।’’

टीम के खिलाड़ियों और सहयोगी सदस्यों को एक और जांच से गुजरना होगा।

दक्षिण अफ्रीका महिला टीम का इंग्लैंड दौरा सितंबर में प्रस्तावित है।

No comments:

Post a Comment


Post Bottom Ad