सरयू देवी महाविद्यालय, महोखरी उड़ैयाडीह, पट्टी प्रतापगढ़ ने कोविड 19 के कारण छात्रों को दी निशुल्क प्रवेश की सहूलियत। - National Adda

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, 8 July 2020

सरयू देवी महाविद्यालय, महोखरी उड़ैयाडीह, पट्टी प्रतापगढ़ ने कोविड 19 के कारण छात्रों को दी निशुल्क प्रवेश की सहूलियत।

कोविड 19 को देखते हुए सरयू देवी महाविद्यालय ने गरीब, मजदूर, किसान,दिव्यांग और व्यापारी वर्ग के छात्र-छात्राओं का 31जुलाई तक प्रवेश होगा नि: शुल्क कर दिया है।


  
 क्षेत्र की जनता के लिए यह एक अहम कदम महाविद्यालय प्रशासन की तरफ से छात्र हितों में उठाया है,  ताकि इस लॉक डाउन में और को भी संक्रमण की महामारी के बीच छात्रों का पठन-पाठन में आर्थिक तंगी की वजह से व्यवधान ना उत्पन्न हो।

कोविड -19को देखते हुए क्षेत्र के परेशान गरीब,मजदूर,किसान, दिव्यांग और व्यापारी वर्ग के छात्र-छात्राओं का बीए, बीएससी,बीकाम और एमए,एमएससी प्रथम वर्ष में क्षेत्र के सरयू देवी महाविद्यालय  महोखरी उड़ैयाडीह  पट्टी प्रतापगढ़ , सत्र 2020-21 में प्रवेश 31जुलाई तक  नि :शुल्क किया जा रहा है।

 उक्त जानकारी देते हुए महाविद्यालय के प्रबंधक राम आसरे मिश्र ने बताया कि कोरोना महामारी को देखते हुए किसान, गरीब,मजदूर,दिव्यांग और व्यापारी वर्ग के छात्र-छात्राओं का प्रवेश 31जुलाई तक नि: शुल्क किया जाएगा।

 इच्छुक छात्र छात्राएं 31जुलाई तक प्रवेश करा लें 31जुलाई के बाद प्रवेश शुल्क में इस तरह की छूट नहीं दी जाएगी। यह अवसर छात्र हितों को ध्यान में रखते हुए 31 जुलाई तक के लिए दी गई है।

रिपोर्ट:  विवेक कुमार

No comments:

Post a Comment


Post Bottom Ad