सेंटर फ़ॉर साइंस ऐण्ड एनवायरमेंट ने इस COVID-19 महामारी से बचने के लिए DM प्रयागराज के प्रांगण में पैर चालित हैण्ड वॉश स्टेशन तथा 2 थर्मल स्कैनर की सुविधा मुहैया कराई है, जिसका उद्घाटन श्री TV अशोक कुमार कनौजिया ADM city के द्वारा दिन शुक्रवार को किया गया।
इसके साथ ही प्रयागराज नगर निगम में कार्यरत सफाई करमचरियों को 300 फुल PPE किट उप्लब्ध कराई गई हैं जिससे हमारे सफाई कर्मचारी जो की इस महामारी के दौरान उच्च स्तरीय रिस्क में रह कर स्वछता कार्य को सफल बना रहे हैं उनको इस महामारी से बचाया जा सके। एक PPE किट में 1 फुल बॉडी सूट, 2 धुलने योग्य मास्क,2 जोड़ी धुलने योग्य दस्ताने तथा 2 साबुन है। इस औसर पर मेयर श्रीमती अभिलाषा गुप्ता ने दिन शनीवार को सफ़ाई कर्मचारियों को PPE कीट्स दे कर उनके मनोबल को बढाया।
CSE के प्रतिनिधि ई0 मनीष मिश्रा ने इस कार्यक्रम को नगर निगम प्रयागराज मे कार्यरत श्री अरविंद कुमार त्रिपाठी के साथ सफल बनाया। ई0 मनीष मिश्रा ने सफाई कर्मचारियों को PPE किट के सही उपयोग के बारे मे जानकारी दी साथ ही इस महामारी के दौरान हम किस तरह सुरक्षित रह कर अपने कर्यों को कर सकते हैं। इस मौके पर श्री सतीश कुमार मुख्य अभियंता, रज कुमार गुप्ता जोनल अधिकारी , DP singh सफाई एवं खाद्य निरीक्षक, अरविंद सिंह सफ़ाई एवं खाद्य निरीक्षक, अश्वनी कुमार वर्मा सफ़ाई एवं खाद्य निरीक्षक, रंजन श्रीवास्त सफ़ाई एवं खाद्य निरीक्षक मौजूद थे जिन्होने इस कार्यक्रम को सम्पन्न कराया।
No comments:
Post a Comment