एक ही परिवार के 4 लोगों की की गई हत्या, होलागढ़ थाना क्षेत्र के देवापुर की है घटना - National Adda

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, 3 July 2020

एक ही परिवार के 4 लोगों की की गई हत्या, होलागढ़ थाना क्षेत्र के देवापुर की है घटना

प्रयागराज के होलागढ़ थाना क्षेत्र के देवापुर में रहने वाले एक ही परिवार के 4 लोगों की धारदार हथियार से बीती रात हत्या कर दी गई।


 एसएसपी मौके वारदात पर पहुंचे है।

वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल  और 4 लोगों की हत्या से छेत्र के साथ जिले में हड़कंप मचा हुआ है।

नवाबगंज थाना क्षेत्र के देवापुर गांव में एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या कर दी गई जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है,

मौके पर सीओ सोराँव मौजूद है वहीं चारो तरफ ग्रामीणों की भीड़ लगी हुई है, मृतको का नाम विमलेश पांडे उम्र 40 वर्ष, पुत्री सोमू उम्र 22 वर्ष, सीबू 19 वर्ष, पुत्र प्रिंस18 वर्ष बताए जा रहे है।

पूरी घटना को देख कर ये संप्पत्ती का विवाद लगता है, वहीं मौजूद ग्रामीणों का कहना है कि यह पूरा हत्याकांड आपसी विवाद रंजिश का है।

No comments:

Post a Comment


Post Bottom Ad