रामजन्मभूमि पर मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन 5 अगस्त को! - National Adda

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday, 19 July 2020

रामजन्मभूमि पर मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन 5 अगस्त को!

नई दिल्ली, 19 जुलाई (हि.स.)। अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन की तारीख तय हो गयी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों भूमि पूजन 5 अगस्त को होगा। अयोध्या में तीन घंटे के कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी हनुमानगढ़ी मंदिर के दर्शन भी करेंगे।



हालांकि अभी तक इसकी अधिकृत जानकारी न तो प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से दी गई है और न ही श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से ही दी गई है। यहां तक कि इस संदर्भ में विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) की ओर से भी कोई जानकारी नहीं दी गई है।

विहिप के एक विश्वस्त सूत्र ने रविवार को दूरभाष पर बताया कि इस बारे में प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की तरफ से अभी कोई जानकारी नहीं आई है। जब पीएमओ की ओर से तिथि तय होने के संबंध में जानकारी आएगी तो तुरंत मीडिया से भी साझा किया जाएगा।  

उल्लेखनीय है कि शनिवार को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की अयोध्या स्थित सर्किट हाउस में बैठक हुई, जिसमें मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन 3 या 5 अगस्त को कराने का सुझाव आया था। भूमि पूजन प्रधानमंत्री मोदी के हाथों कराने के लिए ट्रस्ट की ओर से प्रधानमंत्री को आमंत्रित किया गया है। शनिवार को लगभग तीन घंटे चली बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया था कि राम भक्तों की आकांक्षा के अनुरूप अब राम मंदिर निर्माण में विलंब ठीक नहीं। इसलिए पवित्र सावन माह में शुभ मुहूर्त होने के चलते भूमि पूजन कार्यक्रम कराया जाएगा।

No comments:

Post a Comment


Post Bottom Ad