लियोनेल मेस्सी ने अपने कैरियर का 700वां गोल किया। - National Adda

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, 2 July 2020

लियोनेल मेस्सी ने अपने कैरियर का 700वां गोल किया।

बार्सीलोना, एक जुलाई (एपी) लियोनेल मेस्सी ने अपने कैरियर का 700वां गोल किया लेकिन स्पेनिश लीग फुटबॉल के अहम मुकाबले में एटलेटिको मैड्रिड ने बार्सीलोना को 2 . 2 से ड्रा पर रोककर खिताब जीतने की उसकी उम्मीदों को बड़ा झटका दिया ।



बार्सीलोना ने चार दौर बाकी रहते यह तीसरा ड्रा खेला । अब वह रीयाल मैड्रिड से एक अंक पीछे दूसरे स्थान पर है ।मैड्रिड का सामना गुरूवार को गेटाफे से होगा और उसके पास पांच मैच बाकी रहते चार अंक की बढत बनाने का यह सुनहरा मौका है ।

मार्च में कोरोना वायरस महामारी के समय लीग रोक जाने पर बार्सीलोना की टीम रीयाल मैड्रिड से दो अंक आगे थी ।

खेल बहाल होने के बाद से रीयाल मैड्रिड ने पांचों मैच जीते हैं । बार्सीलोना ने छह में से तीन मैच जीते हैं ।

बार्सीलोना ने 11वें मिनट में बढत बनाई जब मेस्सी के एक कार्नर पर एटलेटिको के स्ट्राइकर डिएगो कोस्ट ने अपने ही गोल में गेंद डाल दी । साउल निगुएज ने हालांकि 19वें मिनट में बराबरी का गोल किया ।

मेस्सी ने 56वें मिनट में पेनल्टी पर गोल करके बार्सीलोना को फिर बढत दिलाई । यह मेस्सी का 630वां क्लब गोल था और अर्जेंटीना के लिये वह 700 गोल कर चुके हैं । इस सत्र में उनका यह 22वां गोल था । एटलेटिको के लिये बराबरी का गोल यानिक कारास्को ने किया ।

No comments:

Post a Comment


Post Bottom Ad