अगले तीन महीने में फिर रिंग में उतरने की तैयारी में विजेंदर - National Adda

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, 2 July 2020

अगले तीन महीने में फिर रिंग में उतरने की तैयारी में विजेंदर

नयी दिल्ली, एक जुलाई (भाषा) पिछले छह महीने से रिंग से दूर भारत के स्टार मुक्केबाज विजेंदर सिंह को अगले तीन महीने में रिंग में उतरने की उम्मीद है क्योंकि अमेरिका में उनके प्रमोटर ने इस महीने की शुरूआत में मुकाबले शुरू कर दिये हैं ।



बॉब एरम के टॉप रैंक प्रमोशंस के साथ 2018 में हरार करने वाले विजेंदर ने आखिरी मुकाबला नवंबर 2019 में खेला था जिसमें उन्होंने घाना के चार्ल्स अदामू को मात देकर पेशेवर सर्किट पर अपना अपराजेय रिकार्ड कायम रखा था ।

बीजिंग ओलंपिक 2008 के कांस्य पदक विजेता विजेंदर ने बताया कि टॉप रैंक से उनकी बात हुई है और अक्टूबर तक वह रिंग में लौट आयेंगे ।

उन्होंने कहा ,‘‘ यह भारत के बाहर ही होगा क्योंकि यहां तब तक कोरोना वायरस महामारी के कारण लगी पाबंदियां खत्म होने की उम्मीद कम है । उम्मीद है कि अगले दो तीन महीने में रिंग में फिर उतरूंगा ।’’

कोरोना महामारी से बदलते परिदृश्य पर उन्होंने कहा कि कुछ समय तक दर्शकों को बिल्कुल दूर रखना चाहिये ।

उन्होंने कहा ,‘‘ सबसे पहले तो हड़बड़ी मचाने की जरूरत नहीं है । दूसरी बात यह है कि दर्शकों को बिल्कुल दूर रखा जाये क्योंकि सुरक्षा सर्वोपरि है । महामारी के फैलाव को रोकना सबसे जरूरी है ।’’

भारत में खेलों की बहाली उन्हें कब होती नजर आती है, यह पूछने पर उन्होंने कहा कि अभी कहना मुश्किल है ।

उन्होंने कहा ,‘‘ भारत के बारे में कोई कयास नहीं लगाया जा सकता । पता नहीं कब हालात कैसे होंगे । मैं अनुरोध करूंगा कि खेलों की बहाली का फैसला काफी सावधानी के साथ लिया जाये।’’

No comments:

Post a Comment


Post Bottom Ad