राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा संगठन प्रयागराज द्वारा *सोशल कलाकार* नाम की फेसबुक लाइव प्रतियोगिता शो का आज चौथा दिन सफलता पूर्वक सफल - National Adda

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, 31 July 2020

राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा संगठन प्रयागराज द्वारा *सोशल कलाकार* नाम की फेसबुक लाइव प्रतियोगिता शो का आज चौथा दिन सफलता पूर्वक सफल

30 जुलाई 2020 को प्रातः 11 बजे से शाम 7 बजे तक *राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा संगठन प्रयागराज* द्वारा *सोशल कलाकार* नाम की फेसबुक लाइव प्रतियोगिता शो का आज चौथा दिन सफलता पूर्वक सफल हुआ.!!
देश के युवाओं ने कार्यक्रम के माध्यम से देश विदेश के कई महत्वपूर्ण विषयों पर कलाकारो ने बेहतरीन भाषण दिए..!! बुजुर्गों ने कार्यक्रम की सराहना की..!!
राष्ट्रीय अध्यक्ष निखिल श्रीवास्तव स्वतंत्र युवा ने बताया कि कोरोनावायरस के चलते लॉक डाउन की जो स्थिति बनी हुई है उसे युवा महिलाएं एवं बुजुर्ग मानसिक रूप से परेशान चल रहे हैं इसी वजह से संगठन ने इस फेसबुक लाइव शो का आयोजन किया है|
 जिसमें अगले 2 सप्ताह तक प्रतिदिन सोमवार नृत्य, मंगलवार गायन, बुधवार लेखन, बृहस्पतिवार भाषण, शुक्रवार कविता, शनिवार खाना बनाना एवं रविवार के दिन अन्य रोमांचित कार्यक्रम होते रहेंगे और जीतने वाले सभी प्रतिभागियों को सम्मानित व पुरुस्कृत भी किया जाएगा.!!
आज भाषण में रुचि रखने वाले कलाकारों में रवि कुमार लेखक ने विषय जातिवाद, आशीष पांडेय बर्फीला ने कोरोना महामारी या अवसर, आद्या उषाती ने अध्यात्म व अंधविश्वास, आरती पाल ने महिलाओं के सशक्तिकरण, उवैश कलंदर ने सम्प्रदाय वाद से मुक्ति, शैलेश कुमार ने कोरोना बीमारी जागरूकता पर भाषण दिया व लेखन में अंतिमा श्रीवास्तव, तिश्या भारती, राहुल देव आज़ाद, अतुल कुमार, शुभम ठाकुर, संस्कृति तोलानी, शालिनी शर्मा, यशिका केसरवानी ने फेसबुक पेज 
www.facebook.com/nssui  के माध्यम से अपने प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

रिपोर्ट-अंजनी त्रिपाठी

No comments:

Post a Comment


Post Bottom Ad