सउदी अरब रविवार से पवित्र स्थानों पर जाने से लगाएगा प्रतिबंध - National Adda

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday, 19 July 2020

सउदी अरब रविवार से पवित्र स्थानों पर जाने से लगाएगा प्रतिबंध

नई दिल्ली, 18 जुलाई (हि.स.)। सउदी अरब में रविवार से बिना परमिट के पवित्र स्थलों पर जाने पर रोक लगा दी जाएगी। जल्द ही हज की शुरुआत होने वाली है और ऐसे में कोरोना को नियंत्रित करने के लिए यह निर्णय लिया गया है। यह जानकारी शनिवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली है।



रिपोर्ट के अनुसार पवित्र शहर मक्का में रविवार से सुरक्षा नियंत्रण केन्द्र खोल दिए जाएंगे जिससे कि बिना परमिट के कोई भी मीना, मुजदालीफा और अराफात में  प्रवेश ना कर सके। इस नियम का उल्लंघन करने पर 10,000 सउदी रियाल का जुर्माना देना होगा और दोहराने पर दोगुना जुर्माना भरना होगा।

 जुलाई के अंत तक हज यात्रा की शुरुआत होने के मद्देनजर कोरोना को नियंत्रित करने के लिए यह सख्त कदम उठाए गए हैं।

उल्लेखनीय है कि लगभग 2 लाख लोग हर साल हज करते हैं और इनमें से अधिकांश सऊदी अरब से बाहर से आते हैं।  इस बार कोरोना महामारी के मद्देजर मात्र 10 हजार हाजियों को पवित्र मक्का-मदीना जाकर हज करने की संख्या निर्धारित कर दी है। सउदी प्रशासन ने घोषणा की है कि इनमें से 30 प्रतिशत सऊदी के निवासी होंगे शेष 70 प्रतिशत अनिवासी सऊदी मुसलमानों को ही इजाजत दी जाएगी। 

साफ है कि इस बार किसी अन्य देश का मुसलमान श्रद्धालु मक्का-मदीना की यात्रा नहीं कर पाएगा। इससे सऊदी सरकार को भारी आर्थिक हानि भी उठानी पड़ेगी। हज यात्रा सऊदी अरब की आर्थिक स्थिति को भी सुदृढ़ करने का एक माध्यम बन गया है। किन्तु इसबार कोरोना के चलते हज यात्रा की संख्या तो सीमित कर ही दी गई है बल्कि जो वहां जाएगा, उसका प्रारंभिक परीक्षण करने और स्वस्थ पाए जाने के बाद ही पवित्र स्थानों की यात्रा करने दी जाएगी।

No comments:

Post a Comment


Post Bottom Ad