इस कोरोना काल मे देश के साथ साथ मध्यम वर्गीय परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा है।हर इंसान किसी न किसी रुप से मानसिक तनाव से ग्रसित है किसी को मकान के किराये की टेंशन है तो किसी को घर चलाने को लेकर पैसो की टेंशन ,व्यापारी ग्राहक न आने की वजे से कर्मचारियों का वेतन देने में असमर्थ है ।।
इसी क्रम में प्रयागराज के एक युवक ने रोजगार का एक नया तरीका निकाला जिससे लोग बाजार न जाकर अपने घर के बाहर ही त्योहार का सामना खरीद सके।।
आने वाले 3 अगस्त को रक्षाबंधन का त्योहार है और प्रयागराज में हर इलाके में हॉट स्पॉट बन चुके है लोग बाहर निकल नही रहे इसिलए इस युवक ने बैटरी रिक्शा में ही अपनी राखी की दुकान लगा ली और मोहल्ले मोहल्ले में जाकर राखियां बेच रहा है।।
रिपोर्ट-हेमु यादव
No comments:
Post a Comment