उत्तर प्रदेश और केरल से राज्य सभा सीटों के लिए उपचुनाव - National Adda

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, 31 July 2020

उत्तर प्रदेश और केरल से राज्य सभा सीटों के लिए उपचुनाव

उत्तर प्रदेश और केरल से राज्य सभा सीटों के लिए उपचुनाव


उत्तर प्रदेश और केरल से राज्यसभा की एक-एक सीट खाली हैजिनका विवरण इस प्रकार है:-

 

राज्य

सदस्यों का नाम

कारण

रिक्ति की तरीख

कार्यकाल की अवधि

उत्तर प्रदेश

बेनी प्रसाद वर्मा

निधन

27.03.2020

04.07.2022

केरल

एम. पी. वीरेंद्र कुमार

निधन

28.05.2020

02.04.2022

 

आयोग ने निम्‍नलिखित कार्यक्रम के अनुसार उत्तर प्रदेश और केरल से राज्‍यसभा के लिए इन सीटों को भरने के लिए उपचुनाव आयोजित कराने का फैसला किया है: -

क्रम सं.

कार्यक्रम

तिथि

1

अधिसूचना जारी होने की तिथि

 06 अगस्त, 2020 (गुरुवार)

2

नामांकन करने की अंतिम तिथि

13 अगस्त, 2020 (गुरुवार)

3

नामांकन पत्रों की जांच

14 अगस्त, 2020 (शुक्रवार)

4

नाम वापस लेने की अंतिम तिथि

17 अगस्त, 2020 अगस्त (सोमवार)

5

मतदान की तिथि

24 अगस्त, 2020 (सोमवार)

6

मतदान की अवधि

सुबह 09:00 से शाम 04:00 बजे तक

7

मतगणना

24 अगस्त, 2020 (सोमवारशाम 05:00  बजे तक

8

तिथि जिसके पहले चुनाव प्रक्रिया पूरी हो जायेगी

           

26 अगस्त, 2020 (बुधवार)

 

आयोग ने राज्य के मुख्य सचिव को राज्य के एक वरिष्ठ अधिकारी की प्रतिनियुक्ति करने का भी निर्देश दिया हैताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि चुनाव प्रक्रिया के संचालन के लिए व्यवस्था बनाते समय कोविड-19 से सम्बंधित रोकथाम के उपायों का पालन किया जायेगा।

No comments:

Post a Comment


Post Bottom Ad