अधिवक्ताओं का एक दल कौशाम्बी की रेप पीङित नाबालिग लङकी के परिवार को हर सम्भव मदद् करने के लिए भोजपुर पहुँचा - National Adda

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, 2 July 2020

अधिवक्ताओं का एक दल कौशाम्बी की रेप पीङित नाबालिग लङकी के परिवार को हर सम्भव मदद् करने के लिए भोजपुर पहुँचा

दिनांक 1 जुलाई को भारत क्रान्ति रक्षक पार्टी (बीकेआरपी) के प्रदेश अध्यक्ष एडवो० सुनील राजपासी व पार्टी के प्रवक्ता एवं विधि सलाहकार एडवो० प्रमोद कुमार भारतीय और प्रबुद्धवादी बहुजन मोर्चा के अध्यक्ष एडवो० लालाराम सरोज के नेतृत्व में एक  अधिवक्ताओं का दल रेप  पीङित नाबालिग लङकी के घर ग्राम भोजपुर थाना पिपरी जिला कौशाम्बी पहुँचा तथा मौके का जायजा लेते हुए पीङित परिवार को हर सम्भव मदद् करने का आश्वासन दिया तथा कुछ आर्थिक सहयोग भी दिया।उसके बाद दल पिपरी थाने पहुँचा और थाने में मौजूद थानेदार को आरोपियों को पकङ कर जेल भेजेने के लिए दबाओ डाला। जहाँ थानेदार ने कल पीङिता का मेडिकल हो जाने के बाद अतिशीघ्र आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात विन्रमता पूर्वक कही।


आप पाठकों को बताते चले की बीते 26 जून को सांयकाल 3 बजे के लगभग ग्रा० भोजपुर थाना पिपरी जिला कौशाम्बी की अनुसूचित जाति (पासी जाति) की नाबालिग लङकी कु० उमा पुत्री हीरालाल घर के कुछ दूरी पर ही रोज की तरह जानवरों के लिए चारा लेने गई हुई थी। 

जहाँ पहले से ही घात लगाये गाँव के ही दो दबंग शादीशुदा पुरूष भगवत प्रसाद मिश्रा उर्फ बब्बलू और संतोष सिंह ने जबरन उमा का हाथ पकङ कर झाङियों में घसीट कर बारी-बारी से बलात्कार किया।जब लङकी किसी तरह उन दरिन्दों से छोङाकर भागी तो उन लोगों ने उसे धमकी देते हुए कहाकि इस घटना की चर्चा और कही की तो समझो तुम्हें और तुम्हारे परिवार को जलाकर मार डालेगे।जब लङकी घर आई तो उसने आपनी आप बीती अपने माता-पिता व भाई दिलीप को बताया तो वो सब सन्न रह गये। वो सब अनन्न-फनन्न में उसी दिन शाम को  थाना पिपरी पहुँचकर  थानेदार वी०के०सिंह को बताया तो वो उन्हें डांट-डापट कर थाने से भागा दिया। 

जब ये दूसरे दिन फिर थाने जाते है तो थानेदार उल्टा पीङित परिवार को ही बैठा लेता है और तरह तरह से उन्हे प्रताङित करते हुए दूसरे पार्टी से समझौता करने के लिए लोभ लालच दिया। जब यह बात गाँव के कुछ जागरूक युवाओं को लगी तो वो इस घटना को वो सोशल मीडिया में खबर बनाकर डाल देते है।जिसकी खबर से पासी सामाज के उन सामाजसेवियों, अधिवक्तागण,मंत्री,सांसद,आदि को लगी तो वो अपने आदद्त के तरह एक्टिव हुये और अतिशीघ्र पिपरी थाने के थानेदार को पीङित परिवार का एफ०आई०आर० दर्ज करने की बात कही। परन्तु मक्कार व लालची थानेदार किसी तरह मामले को रफा-दफा करना चाह रहा था।लेकिन एक्टिव लोगो के समाने थानेदार की एक न चली।

अन्य में बङी माश्कत के बाद 30 जून को माध्य रात्रि में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा 376,पास्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हुआ। सच में इस मुकदमें में सोशल मीडिया का बहुत महत्वपूर्ण भूमिका रही। हम सभी अधिवक्ता बन्धु उन लोगों को दिल से धन्यवाद करते है जो बीना किसी स्वर्थ के इस मजबूर गरीब परिवार को न्याय दिलाने के लिये दिन-रात एक कर दिया। 

             अधिवक्ता दल में छात्र नेता मुनेश सरोज,एडवो०सुनील  सरोज,एडवो० राजेश भारती,एडवो०शशि पासी,विपिन पासी,फूलचन्द्र पासी आदि लोग शामिल रहे।


रिपोर्ट : प्रमोद कुमार भारतीय

No comments:

Post a Comment


Post Bottom Ad