वो आठ शहीद पुलिस कर्मियों के नाम जो सत्ता और अपराधियों की साठगांठ के शिकार हुए। - National Adda

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, 3 July 2020

वो आठ शहीद पुलिस कर्मियों के नाम जो सत्ता और अपराधियों की साठगांठ के शिकार हुए।

यह वो शहीद हुए पुलिसकर्मी है, जिनकी शहादत से आज देश दहल उठा है।

तस्वीरें आपको विचलित कर सकती है।


1-देवेंद्र कुमार मिश्र,सीओ बिल्हौर
2-महेश यादव,एसओ शिवराजपुर 
3-अनूप कुमार,चौकी इंचार्ज मंधना
4-नेबूलाल, सब इंस्पेक्टर शिवराजपुर 
5-सुल्तान सिंह कांस्टेबल थाना चौबेपुर 
6-राहुल ,कांस्टेबल बिठूर 
7-जितेंद्र,कांस्टेबल बिठूर 
8-बबलू कांस्टेबल बिठूर


यह वह नाम है जो कानपुर में हुई पुलिस मुठभेड़ में शहीद हुए हैं। यह सभी के सभी उत्तर प्रदेश पुलिस के कर्मचारी थे।


इन पुलिसकर्मियों की शहादत को पूरा देश आज नमन कर रहा है लेकिन साथ ही साथ उस राजनीतिक व्यवस्था पर प्रश्न भी उठा रहा है कि किस संरक्षण के चलते विकास दुबे जैसे अपराधी 50 केस होने के बाद भी खुले घूम रहे होते हैं। इतने अपराधों के केस रजिस्टर्ड होने के बाद भी वह किन राजनीतिक आकाओं के संरक्षण में खुला घूम रहा था?

दबिश पर गई पुलिस टीम पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ बरसाई गोलियां

बदमाशों की गोली का शिकार हुए 8 पुलिसकर्मी शहीद

एक सीओ - दो एसओ और एक चौकी इंचार्ज समेत 5 सिपाही शहीद

एसओ सहित करीब आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल

बदमाशों को दबोचने के लिए पड़ोसी जिले से भारी पुलिस बल तैनात

घटनास्थल पर यूपी एसटीएफ की टीम भी मौजूद

एडीजी एलओ प्रशांत कुमार घटनास्थल के लिए रवाना

पुलिस मुखिया एचसी अवस्थी घटनास्थल पर पहुचेंगे

विधि विज्ञान प्रयोगशाला की टीम भी रवाना - भारी पुलिस बल तैनात

हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे की टीम ने हमला बोला- रेस्क्यू जारी

आधा दर्जन से अधिक बदमाशों ने योजना बनाकर पुलिस टीम को निशाना बनाया

शहीद पुलिसकर्मियों को मुख्यमंत्री ने दी श्रद्धांजलि 

अपर मुख्य सचिव और डीजीपी से लगातार संपर्क में सीएम योगी

आरोपियों पर प्रभावी कार्ऱवाई के लिए पूरा गांव छावनी में तब्दील 

कानपुर स्थित चौबेपुर थानाक्षेत्र के बिकरू गांव की घटना।

No comments:

Post a Comment


Post Bottom Ad