कौशाम्बी सैनी थाना के क्षेत्र जफरपुर गांव मर्दानपुर बर्जी ग्राम सभा में मंगलवार रामनरेश पुत्री कुसुम देवी ने कुँए में कुद कर के आत्महत्या कर ली। कुसुम देवी उर्म लगभग 28 बर्ष बताई जा रही है जिसकी शादी लगभग 8 साल पहले हुयी थी जिसके दो बच्चे भी है कुसुम देवी की काफी दिनो से तबियत खराब रहती थी और उसका दिमांगी सन्तुलन भी सही नही रहता था साथ ही उसे दौरे की भी बिमारी थी उसका इलाज काफी दिनो से चल रहां था।
परिजनो को सुचना मिली तो उन्होंने सैनी थाना वा कड़ा धाम थाना में पुलिस प्रशासन को सुचना दी सुचना पाते ही S I के पी सिहं , विनोद कुमार दिवान जी , धर्मेन्द कुमार दिवान जी व अन्य पुलिस कर्मी पहुच कर शव को कुये से बाहर निकलवाया और पंचनामा कर के शव को परिजनो के हवाले कर दिया है।।
रिपोर्टर-हेमु यादव
No comments:
Post a Comment