ठोकोराज :-
उचित अनुचित , कानूनन और गैरकानूनी , न्याय और अन्याय के इतर इस बात की प्रशंसा की जानी चाहिए कि उत्तर प्रदेश की पुलिस ने अपने परिवार के 8 लोगों को शहीद करने वाले विकास दूबे गिरोह के एक एक सदस्य को ठोक दिया है।
पुलिस यह नहीं करती तो उसके इकबाल और पौरुष पर सवाल उठते रहते , क्युँकि देश की अदालती प्रक्रिया में इतने पेंच हैं कि कब कौन सा पेंच ढीला हो और विकास दूबे ऐन्ड गैंग बाहर आकर सांसद और विधायक बन जाए यह बहुत साधारण बात है।
विकास दूबे का मामला बिल्कुल क्लियर था , पुलिस ने बदला लिया , और तमाम सवालों के बावजूद पुलिस की इस कार्यवाही से कह सकता हूँ कि पुलिस का इकबाल फिर से बहाल हुआ है।
पर भारत की मीडिया में ना तो ऐसा इकबाल बचा है ना ऐसी पौरूष शक्ति।
देश की राजधानी दिल्ली से मात्र कुछ दूरी पर अपनी भांजी के साथ हुई छेड़छाड़ की पुलिस में शिकायत करना पत्रकार विक्रम जोशी को भारी पड़ गया और उनको अपनी जान खोनी पड़ गयी पर देश का मीडिया घराना चुप्पी साधे हुए है।
हैरानी की बात यह है कि मौत से दो घंटे पहले ही विक्रम जी ने विजय नगर थाने के एक दरोगा को फोन कर किसी अनहोनी की आशंका ज़ाहिर की और सुरक्षा के लिए अनुरोध किया था।
उनके सर पर छेड़छाड़ के आरोपियों ने ही गोली मारी जिससे उनकी मृत्यु हो गयी। योगी जी ने सदैव की तरह ₹10 लाख की आर्थिक सहायता और नौकरी देने की घोषणा भी कर दी है।
अच्छा है , योगी जी हर मृतक की मदद करते ही रहे हैं , बड़े दिल के हैं , दयालू हैं , जैसे ही कोई अपराध होता है , पीड़ित की मदद को आगे आते ही हैं।
मेरी सलाह है कि उनको "अपराध पैकेज" का ऐलान कर ही देना चाहिए कि किस किस अपराध और घटना में पीड़ित या पीड़िता को क्या क्या मिलेगा। इस तरह के संपुर्ण पैकेज से उनकी पारदर्शिता दिखेगी।
शासन में आते ही "ठोको" नीति पर चलने वाले योगी जी के प्रदेश के अपराधियों ने अब उनसे प्रेरणा ले ली है और ठोकते चले जा रहे हैं , प्रदेश सरकार बस मदद का ऐलान करते जा रही है।
पुलिस वाले ठोके जा रहे हैं , पत्रकार ठोके जा रहे हैं , बलात्कार पीड़ित माँ बेटी ट्रेक्टर से बलात्कारी द्वारा ही ठोक दी जा रही हैं , सेना के जवान का परिवार ठोका जा रहा है। माँ बहने इसी ठुकाई से लखनऊ में आत्मदाह कर रही हैं।
कहने का मतलब यह है कि प्रदेश में "ठोकोराज" चरम पर है। और इसके विरोध में हर कोई बोल भी रहा है , चुप है तो "डाॅगी मीडिया" , सबका नंबर आएगा।
पंडित विक्रम जोशी को श्रृद्धांजली ,
रामराज में पंडित लोगों का ग्रह नक्षत्र ही विपरीत दिशा में चल रहा है।
No comments:
Post a Comment