किसान की पीट-पीटकर हत्या, शव को खेत में फेंका - National Adda

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, 25 July 2020

किसान की पीट-पीटकर हत्या, शव को खेत में फेंका

रमाला थाना क्षेत्र के असारा और सुजती गांव के बीच एक खेत में एक व्यक्ति के शव को पड़ा मिला। किसानों की सूचना पर आई पुलिस ने आसपास के गांवों के लोगों से पूछताछ की तो मृतक की शिनाख्त असारा गांव निवासी बाबू पुत्र भरतू के रूप में हुई।



असारा गांव निवासी प्रवीण ने बताया कि उसके पिता रविवार की शाम साइकिल लेकर घर से खेत में गए थे। वह जब शाम तक वापस नहीं लौटे तो उनकी तलाश शुरू की गई, लेकिन उसके बावजूद भी वह नहीं मिले। सोमवार की सुबह असारा-सौंटी पर उनके उसके पिता का शव पड़े होने की जानकारी मिली, जिसके बाद वह मौके पर पहुंचे तो उसके पिता का शव वहां पर पड़ा था। उनके मुंह, पैर व कमर पर पिटाई के निशान थे। सूचना पाकर दोघट इंस्पेक्टर नरेश कुमा

No comments:

Post a Comment


Post Bottom Ad