अलीपुरजीता, कौशाम्बी। कोतवाली क्षेत्र के नासिरपुर फरीदगंज निवासी मतई के पुत्र महंगूलाल ने गांव के दक्षिणी छोर पर स्थित एक तालाब को मछली पालन के लिए पट्टे पर लिया हुआ है।पट्टाधारक ने तालाब में हज़ारों मछली पाल रखी हैं।मंगलवार की सुबह पट्टाधारक मछलियों को राशन खिलाने तालाब गया तो उसके होश उड़ गए।तालाब किनारे सैकड़ों मछलियां मरने के बाद पानी मे तैर रही थी।घटना से आहत पट्टाधारक को शक है कि किसी ने रंजिशन तालाब में जहरीला पदार्थ डाल दिया है जिसकी बदौलत सैकड़ों मछलियां मर गई और हजारों का आर्थिक नुक़सान हो गया। पट्टाधारक महगूं लाल ने रोते हुए बताया कि पिछले वर्ष भी
हाईटेंशन तार के गिरने से तालाब की मछलियां मर गयी थी।पीड़ित ने मामले की शिकायत कोतवाली पुलिस से कर न्याय की गुहार लगाई है।
No comments:
Post a Comment