कोरोना के मरीज अब निजी अस्पताल में भी उपचार करा सकेंगे, 8 हजार से 15 हजार तक प्रतिदिन का खर्च।
यूनाइटेड मेडिसिटी अब 200 कोविड बेड की क्षमता वाला पहला निजी कोविड 19 अस्पताल।
प्रयागराज में 200 बेड की अनुमति यूनाइटेड मेडिसिटी को दी गई है जो की ऊपर बताए गए दरो के हिसाब से corona इलाज का चार्ज करेंगे। इन दो सौ बेड में से 20% सरकारी उपयोग के लिए रिजर्व रहेंगे।
सुपर स्पेशियलिटी चिकित्सा वाले अस्पतालों के लिए प्रतिदिन का शुल्क भी निर्धारित कर दिया गया है। अगर कोरोना संक्रमित व्यक्ति की हालत सामान्य से थोड़ा अधिक खराब है तो उससे प्रतिदिन 8 हजार रुपये देने होंगे। यदि मरीज गंभीर है तो 12 हजार रुपये और ज्यादा गंभीर है तो 15 हजार रुपये देने होंगे। इसमें पीपीई किट का पैसा शामिल किया गया है। हॉस्पिटल पीपीई किट के लिए मरीज से अलग से कोई चार्ज नहीं कर सकेगा।
रिपोर्ट : संजय श्रीवस्तव
No comments:
Post a Comment