दोपहर में कांग्रेसजनों ने जिलाधिकारी कार्यालय पर एकत्र हो शाहनवाज आलम को रिहा करो फर्जी मुकदमा वापस लो आदि नारे लगा कर विरोध जताया।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष राम किसुन पटेल और शहर अध्यक्ष नफीस अनवर ने कहा कि संविधान हमे विरोध करने और जनहित में आवाज उठाने का आधिकार देता है। सरकार के इशारे पर गिरफ्तार आलम को रिहा किया जाए। अरशद अली ने कहा कि सरकार जान बूझ कर कांग्रेस नेताओं का उत्पीड़न कर रही।
बाद में राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एसीएम को सौपा गया। पूर्व प्रदेश महासचिव फुज़ैल हाशमी, किशोर वार्ष्णेय, परवेज सिद्दीक़ी, श्रीस चंद्र दुबे, डा0 पूनम सिंह, मो0 असलम, राजेश, राकेश, सुशील तिवारी, अंजुम नाज, नसीम हाशमी, इश्तियाक़ अहमद, सुभाष यादव, सिब्तैन, बब्लू, ब्रजेश गौतम, मो0 साबिर, कैफ वारसी, मो0 नसीम, साबिर फरीदी आदि थे।
रिपोर्ट : आदर्श शुक्ला
No comments:
Post a Comment