तीन महिलाएं नदी में बहीं, दो के शव बरामद - National Adda

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, 7 July 2020

तीन महिलाएं नदी में बहीं, दो के शव बरामद

नारायणपुर, छह जुलाई (भाषा) छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में नदी पार करते हुए तीन महिलाएं नदी में बह गईं जिनमें दो महिलाओं के शव बरामद कर लिये गये हैं।



नारायणपुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि जिले के धनोरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत माडिन नदी पार करने के दौरान तीन महिला सोमारी (44 वर्ष), पनकोबाई (43 वर्ष) और उर्मिला (16 वर्ष) नदी में बह गई। पुलिस ने दो के शव बरामद कर लिये।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि रविवार की देर शाम झारा गांव के 11 लोग अपने गांव जाने के लिए माडिन नदी पार कर रहे थे। बारिश की वजह से नदी में अचानक पानी का बहाव तेज होने से सोमारी, पनकोबाई और उर्मिला बह गईं।

अधिकारियों ने बताया कि पुलिस को जब घटना की जानकारी मिली तब नगर सेना और बाढ़ आपदा टीम के सदस्यों के साथ पुलिस और भारत तिब्बत सीमा पुलिस के जवानों ने खोजी अभियान शुरू किया।

उन्होंने बताया कि पुलिस दल ने पनकोबाई और उर्मिला के शव बरामद कर लिये तथा एक महिला की तलाश की जा रही है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले में बीते कुछ दिनों से हो रही बारिश से नदी नाले उफान पर हैं।

No comments:

Post a Comment


Post Bottom Ad