यूजीसी द्वारा अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं की परीक्षा कराये जाने के विरोध में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने किया अर्धनग्न प्रदर्शन
यूजीसी द्वारा अंतिम वर्ष के छात्र छात्राओं की परीक्षा कराए जाने के विरोध में इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्रसंघ भवन पर एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं द्वारा अर्धनग्न होकर यूजीसी के फैसले का विरोध किया एवं सरकार के विरोध में नारे लगाए।
अर्धनग्न प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे इकाई अध्यक्ष सत्यम कुशवाहा ने छात्रों को पिछले परीक्षा के अंकों के तौर पर प्रमोट करने की मांग की है।
छात्र नेता अरविंद कुमार व मुरारी सिंह ने विरोध जताते हुए कहा कि अभी तो लोकतांत्रिक तरीके से हम सभी अर्धनग्न होकर प्रदर्शन कर रहे हैं,यदि हमारी मांगे नहीं मानी गई तो आगे आने वाले समय में घेराव किया जाएगा।
छात्र नेता अभिषेक अज्जू ने सरकार से इस कोरोना संक्रमण को देखते हुए छात्रों को महामारी में ना झोकने की गुहार लगाई।
अर्धनग्न प्रदर्शन करने वालों में सर्वश्री सत्यम कुशवाहा, अरविंद कुमार, मुरारी सिंह,अभिषेक अज्जू,वीरेंद्र पटेल,तुषार वर्मा आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment