पत्रकार विक्रम जोशी की हत्या के विरोध में प्रयागराज इलेक्ट्रोनिक मीडिया क्लब ने प्रदेश के राज्यपाल को डीएम के जरिये ज्ञापन सौपकर की न्यायिक जांच की मांग।
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में 20 जुलाई 2020 को हुई पत्रकार विक्रम जोशी हत्या से मीडिया जगत में भारी आक्रोश है | इसी विषय को लेकर आज डीएम प्रयागराज के कार्यालय में आज प्रयागराज इलेक्ट्रोनिक मीडिया क्लब प्रदेश की महामहिम राज्यपाल को डीएम के जरिये ज्ञापन सौपकर अपना विरोध दर्ज कराया है | क्लब के अध्यक्ष आलोक सिंह की अगुवाई में क्लब का एक प्रतिनिधि मंडल आज डीएम कार्यालय पंहुचा और एडीएम अशोक कन्नौजिया को अपना ज्ञापन सौपा |
क्लब ने पत्रकार विक्रम जोशी की हत्या की न्यायिक जांच कराई जाय कराने तथा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मामले को तत्काल संज्ञान में लेकर लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही करने की मांग भी की है | इस 12 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल में अध्यक्ष आलोक सिंह और सचिव नितिन गुप्ता के अलावा पूर्व अध्यक्ष धीरेन्द्र द्विवेदी वरिष्ठ सदस्य मोहम्मद मोईन ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष सय्यद अकीब रज़ा , कोषाध्यक्ष बीरेंद्र राज व् संयुक्त सचिव पंकज चौधरी के अलावा , आनंद राज , रोहित श्रीवास्तव , अंकित उपाध्याय , अशोक कुमार अवस्थी , मोहम्मद गुफरान भी मौजूद रहे |
No comments:
Post a Comment