वाराणसी/दिनांक 15 अगस्त, 2020 : आज जांच रिपोर्ट में मिले कुल 132 नये कोरोना संक्रमित मरीज
जिले में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 1472
वहीं इलाज के दौरान 24 घंटे में 4 मरीजों ने दम तोड़ दिया
अब तक कोरोना से 100 मरीजों की जान जा चुकी है
वाराणसी में कोरोना संक्रमण की चेन अब तेजी से बढ़ती जा रही है। शनिवार को दो महिलाओं समेत चार मरीजों की मौत होने के बाद कुल मरने वालों की संख्या 100 पहुंच गई है।
132 नए मरीज भी मिले हैं।
इसके साथ ही कुल 5399 लोग अब तक संक्रमित हो चुके हैं।
डीएम आफिस,सर्किट हाउस, सुश्रुत हॉस्टल बीएचयू सहित कई जगहों पर नए मरीज मिले हैं।
सीएमओ डॉक्टर वीबी सिंह ने बताया कि बीएचयू से 1311 रिपोर्ट मिली है। शनिवार को बीएचयू में जलाली पट्टी निवासी 44 वर्षीय महिला,मंडलीय अस्पताल में ईश्वरगंगी निवासी 52 वर्षीय महिला और हेरिटेज मेडिकल कॉलेज में भर्ती सेंट्रल जेल रोड सिकरौल निवासी 81 वर्षीय पुरुष और सुसुवाही टिकरी रोड निवासी 71 वर्षीय पुरुष की कोरोना से मौत हुई है।
सीएमओ डॉक्टर वीबी सिंह ने बताया कि नए मरीजों में सिद्धिविनायक अपार्टमेंट तरना के साथ ही मलदहिया, सुसुवाही, महमूरगंज, साकेत नगर लंका, तुलसीपुर, कृष्णानगर कॉलोनी कंदवा, ब्रिज एनक्लेव कॉलोनी सुंदरपुर, लहरतारा, बड़ागांव डीएम ऑफिस में एक और डीएम कॉलोनी में भी दो लोग संक्रमित मिले हैं।
तिलमापुर शीतला धाम, ककरमत्ता, अखरी, शिवाला मदर टेरेसा आश्रम, सुश्रुत हॉस्टल ट्रामा सेंटर बीएचयू, आदमपुर स्वास्थ्य केंद्र से संबंधित बुलानाला सप्तसागर में 6, पुराने सर्किट हाउस में एक लोग संक्रमित हुए हैं। इसके अलावा भोजूबीर, कैंट, फायर स्टेशन चेतगंज, रविंद्रपुरी एक्सटेंशन, नाथूपुर, रामबाग कॉलोनी, नाटी इमली में 5 लोग और आशीर्वाद हॉस्पिटल महमूरगंज, नेपाली खपड़ा चौक, स्टेडियम कॉलोनी लहरतारा, सुसुवाही हैदराबाद रोड, बजरंग नगर कॉलोनी, आनंद नगर, बैंक कॉलोनी माधोपुर, बड़ी पियरी, एसबीआई मेन ब्रांच,चीफ प्रॉक्टर आफिस बीएचयू,हबीबपुरा में भी एक मरीज में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।
जिले में अब कुल संक्रमित होने वाले मरीजों की संख्या 5399 हो गई है, जबकि अलग-अलग जगहों पर होम आइसोलेशन में रहने वाले 152 लोग स्वस्थ हुए हैं और 43 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं। सीएमओ ने बताया कि अब कुल 5399 में 3827 मरीज डिस्चार्ज होने, 100 की मौत के बाद अब कुल 1472 मरीज एक्टिव केस हैं।
No comments:
Post a Comment