जिला मजिस्ट्रेट ने विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज मुकदमों के आधार पर कुल 23 लोगों के शस्त्र लाइसेंस को निलंबित करते हुए निरस्तीकरण हेतु जारी किया नोटिस - National Adda

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, 14 August 2020

जिला मजिस्ट्रेट ने विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज मुकदमों के आधार पर कुल 23 लोगों के शस्त्र लाइसेंस को निलंबित करते हुए निरस्तीकरण हेतु जारी किया नोटिस

जिला मजिस्ट्रेट ने विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज मुकदमों के आधार पर कुल 23 लोगों के शस्त्र लाइसेंस को निलंबित करते हुए निरस्तीकरण हेतु जारी किया नोटिस

जिला मजिस्ट्रेट श्री भानु चन्द्र गोस्वामी ने विभिन्न धाराओं में दर्ज अपराधिक मुकदमों एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की आख्या के आधार पर कुल 23 लोगो के शस्त्र लाइसेंस को निलंबित करते हुए शस्त्र निरस्तीकरण हेतु नोटिस जारी किया है, जिसके क्रम में अतीक अहमद पुत्र स्व0 हाजी फिरोज थाना-धूमनगंज, शादाब पुत्र इत्तेहार थाना-करेली, इसरार पुत्र अब्दुल सन्तार थाना-खुल्दाबाद, मुख्तार अहमद पुत्र अब्दुल सन्तार थाना-खुल्दाबाद, मो0 ईशा पुत्र विशुम थाना-खुल्दाबाद, गिरिश दूबे पुत्र जगदीश दुबे थाना जार्जटाउन, नूर अख्तर पुत्र हाशिम थाना-करेली, मो0 आजम पुत्र मो0 असलम थाना-खुल्दाबाद, मो0 इमरान पुत्र मो0 जई थाना-खुल्दाबाद, मो0 इदरिश उर्फ बब्लू पुत्र सुफी थाना-सिविल लाइंस, संजय प्रसाद मिश्र पुत्र दयाशंकर मिश्र थाना-कौंधियारा जो कि एसआरएन में गार्ड थे(11) के साथ-साथ 12 अन्य व्यक्तियों के शस्त्र लाइसेंसो को भी निलम्बित करते हुए शस्त्र निरस्तीकरण हेतु नोटिस जारी किया गया है।

No comments:

Post a Comment


Post Bottom Ad