💢 #सप्तम_भाव_में_स्थित_शनि_देव 💢
👉 शनि देव एक ऐसे ग्रह है जिनसे हम वैवाहिक जीवन में ज्यादा अपेक्षा नही कर सकते हैं।
👉 शनि देव #वृद्धावस्था के कारक है
👉 शनि #विरक्ति के भी कारक है।
ऐसी स्थिति में ये 7th हाउस में आ जाये तो ज्यादा शुभ नही कह सकते हम इनको
इस भाव में आज के जीवन परिवेश के हिसाब से तो बिल्कुल भी नही
👉 शनि देव 7th हाउस में #दिग्बली भी होते है यानी की इस भाव में ज्यादा बली हो जाते है ये, बेसक विरक्ति के कारक है पर साथ ही साथ ये #लोयलिटी को भी Represent करते है.। ऐसे लोग कभी भी अपने जीवनसाथी के अलावा किसी और को आँख उठा कर भी नही देखते, सिर्फ एक के होकर रहना तो कोई इनसे सीखे 👌☑️
👉 ऐसे लोग ना तो खुद चरित्र हिन होते है और ना ही चरित्रहीनता इनको बर्दाश्त होती है, इन चीज़ों से इन्हें बहुत नफरत होती है। अक्सर देखी है ये चीज़, और ग्रह स्थित भी विचारणीय होगी इसमें। केवल शनि देव का ही सप्तम पर प्रभाव हो तो प्रायः ऐसा ही होता है।
👉 ईमानदार होते है रिश्ते में और उम्मीद भी यही करते है और धोखा देने वाले को माफ़ नही करते यानी दुसरा मौका नही देते ☑️
👉 सप्तम भाव में शनि हो तो no डाउट की मैरिड लाइफ में मिठास थोड़ी कम हो जाती है, एक दूसरे के प्रति जिम्मेदारी तो समझते है पर प्यार का प्रदर्शन कैसे करना है ये इनको नही आता है। सिम्पली वर्ड्स में इनको #प्यार_का_दिखावा नही आता। और आज की दुनिया दिखवा की हे प्यार हो ना हो babu sonaa करना जरूरी है 😂
👉 प्यार का इजहार कैसे किया जाता है ये इनको नही आता, शुक्र यदि अच्छी कंडीशन में हुए पावरफुल हुए तो शायद थोड़ा बहुत कर भी ले अन्यथा नही हो पाता इनसे
👉 जनरली वैलेंटाइन डे बगैरा, मतलब दिखने बाली चीज़े ये सेलिब्रेट नही करते हैं ।
👉 लाइफ पार्टनर का #birthday #एनिवर्सरी बगैरा भी #As_a_responsibility ही सेलिब्रेट करते है। वो भी उनकी खुशी के लिए, पर अंदर से इच्छा नही होती है इनकी इन सब चीज़ों की ।
👉 🔥यहां बैठे शनि देव👈 भी व्यक्ति को मेहनती बनाते है ऐसे लोगो का प्रोफेशन की तरफ ही ज्यादा #फोकस होता है और इससे मैरिड लाइफ डिस्टर्ब होती है
👉 शनि देव #धीमी गति के ग्रह है, वो सप्तम में हो तो प्रायः शादी लेट ही होती है।
पर विवाह ना हो ये कहना अतिशियोक्ति होगी।
💥 यहां ये भी देखाना होता है कि शनि देव किसकी राशि में हे
👉 शुक्र,बुध,चन्द्र, तीव्र चलने वाले ग्रह इनकी राशि में होने पर विवाह में कम विलंव होता है।
हम केवल ये नही कह सकते की शनि देव केबल नीरसता के ही कारक है ये विवाह की अवधि को भी बढ़ाते है ये
#लॉन्ग_Duration को भी रिप्रिसेन्ट करते हैं
यानी वैवाहिक जीवन की अवधि को बढ़ाते है, ये #तलाक नही करवाते, हां इनको अन्य क्रूर और पाप ग्रहों का सपोर्ट मिल जाए तो हो सकता हे, केवल अकेले शनि देव ऐसा कुछ नही करते ।
👉 सप्तम भाव काम भाव भी है ऐसे में शनि जो की निरसता के कारक है वो सप्तम की ज्यादा वृद्धि नही कर पाते क्योकि ये उनके #नेसर्गिग गुण है ।
👉 सप्तम में शनि हो तो एक चीज़ और होती है, ऐसे लोग कम बोलते हैं और जीवनसाथी से तो और भी कम। यानी मन की बात मन में ही रखते है, जीवनसाथी की कोई बात हो तो वो भी मन में रख लेते हे, कहते नही। ये इनकी निरसता को और बड़ा देते है और मनभेद की स्थित भी बढ़ जाती है। ये चीज़ मैरिड लाइफ को और ज्यादा डिस्टर्ब करती है
👉 शनि देव यहां तुला मकर कुम्भ के हो तो ठीक नही होते
१. तुला राशि के शनि देव मेष लग्न में होंगे
इस लग्न में शनि देव #अकारक होते है. पर 10th और 11th लार्ड होकर उच्च के 7th हाउस में प्रोफेसनल लाइफ और प्रॉफिट के लिए यहां बैठे शनि बढ़िया फल देते है पर मैरिड लाइफ के लिए अच्छे नही होते है।
२. सप्तम में मकर के शनि कर्क लग्न में होंगे चन्द्र और शनि में मित्रता नही है चन्द्र एक सौम्य ग्रह है और शनि देव क्रूर ग्रह ऐसे में शनि का सप्तम में होना बताता है कि व्यक्ति का जीवन साथी होगा तो बहुत प्रभावशाली व्यक्तित्व का पर वैचारिक मतभेद सदा रहेंगे ही
इसी तरह सिंह लग्न में सप्तम में कुम्भ राशि में बैठे शनि देव भी ज्यादा अच्छा परिणाम यहां नही देते ।
💥 सभी राशियों में एक जैसा प्रभाव नही होता है शनि का कुछ राशियों में ही शनि देव यहां बहुत ज्यादा खराब फल देते है ।
💢 #दृष्टिया 💢
👉 सप्तम में शनि देव होंगे तो उनकी तीसरी दृश्टि नवम भाव पर पड़ेगी
नवम भाव धर्म का हे आध्यत्म का हे, ऐसे में शनि की दृश्टि वहां हो तो ये #आध्यत्मिक_योग को प्रबल करती है ऐसा व्यक्ति बहुत अधिक धार्मिक होता है
👉 शनि अपनी सप्तम दृष्टि से लग्न को भी देखेंगे, अतः शनि देव के जो कारकतत्व है उनका असर व्यक्ति की लगन अर्थात स्वयं व्यक्ति पर होगा और यदि लग्न के साथ साथ लग्नेश भी शनि के प्रभाव में हुए तो
ऐसे व्यक्ति भीड़ भाड़ से दूर रहना पसन्द करेंगे, ज्यादा बात करना लोगो से घुलना मिलना इनको पसन्द नही होता है, ज्यादा दोस्त नही बनाते । इनकी लाइफ में कुछ गिने चुने लोग होते है जिनसे ये बात करना मिलना पसन्द करते हैं ।
👉 धार्मिक होते है चाहे रोज मंदिर जाए पर किसी खास दिन जिस दिन मंदिर में भीड़ हो उस दिन ये अवॉइड ही करते हे
👉 जनरली इनका मत भी ये होता है कि भगवान तो हर जगह है हर पल है किसी खास दिन ही क्यों जाया जाए जब भीड़ भाड़ हो
👉 शनि की दशम दृस्टि यहां 4th हाउस पर पड़ेगी जो की अच्छी नही होती
यहां चतुर्थ और चतुर्थ से चतुर्थ यानी सप्तम भाव दोनों शनि के प्रभाव में आ जाते हे ऐसे लोगो को घर में शांति कम ही मिलती है
अपने कार्य क्षेत्र में ही खुस रहते है। ।
लड़कियों के लिए भी यदि 4th हाउस पर शनि का प्रभाव हो तो कोसिस करनी चाहिए प्रोफेसनल बनने की ,
मतलब कार्य क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा बिजी रहने की कोसिस करनी चाहिए।
लड़को को भी, ताकि 4th हाउस की नेगेटिविटी प्रोब्लम्स ज्यादा प्रभावित ना कर पाए ।
👉 जिनके सप्तम में शनि देव का प्रभाव होता है उनके जो जीवन साथी होते है वो बहुत #मैच्योर होते है, बौद्धिक स्तर से भी बहुत अधिक समझदार ।
👉 सप्तम में शनि हो तो ऐसे व्यक्ति यदि शनि प्रधान जातक से ही विवाह करले तो लाइफ ठीक रहती है 😊👌👌
👉 जिनके बच्चो की कुंडली में सप्तम में शनि हो उन माता पिता को कोसिस करनी चाहिए बचपन से बच्चे को लोगो में घुलने मिलने की आदत डाले, ताकि सप्तम में शनि के जो neg प्रभाव है वो कम हो
क्योकि जो हम ग्रह स्थित लाये हे, हमारा बेसिक नेचर उसी पर डिपेंड करता है, पर
उसमे बदलाव देश काल परिस्थियों की वजह से आते ही है और वो हमको कैसा माहौल मिलता है उस पर निर्भर करता है। 🙏🙏🙏
💢💥 #महाउपाय 💥💢
👉 शनिदेव के मंत्रों का जाप चतुर्गुणा किसी श्रेठ व साधक ब्राह्मण से कराएं,
👉 किसी भी राशि के शनिदेव हों, शत्रु हों या मित्र हों, उनके मंत्रों का जप लाभकारी ही होगा,
👉 #सबसे_महत्वपूर्ण जो ध्यान रखनी है जप कराते समय वह ये की #संकल्प उचित होना चाहिए, क्योंकि शनि की पोजिशन के हिसाब से संकल्प भी बदलते जाएंगे
👉 अक्सर लोगों को मंत्रों का फल इसीलिए नहीं प्राप्त होता क्योंकि वो संकल्प का ध्यान नहीं रखते
👉 संकल्प आदि कैसे लेना है इसपर हमने 2 वीडियो अपलोड किए हैं भाग्यनेत्रम् पर
💢💥 #महत्वपूर्ण_सूचना 💥💢
👉 भाग्यनेत्रम् BhagyaNetram यूट्यूब चैनल पर अब #दैनिक_राशिफल अर्थात #Daily_Rashifal भी आने लगा है, उसमें दैनिक पंचांग सहित डेली का बेस्ट मुहूर्त, अशुभ समय, राहू काल, दिशाशूल, जीवन जीने के अद्भुत तरीके सहित सभी 12 राशियों का राशिफल दिया जाता है
👉 सभी राशियों का अलग अलग मासिक राशिफल भी आने लगा है
👉 यह राशिफल एक दिन की पूर्व ही शाम को अपलोड कर दिया जाता है, उदाहरण स्वरूप 2 अगस्त 2020 के राशिफल 1 अगस्त की शाम 8 तक अपलोड कर दिया जाता है
👉 जो अबतक हमसे यूट्यूब पर नहीं जुड़े हैं वह bhagyanetram सर्च करके हमें सब्सक्राइब करलें व बेल आइकॉन पर क्लिक करदें, ताकि उन्हें हमारे वीडियोज सबसे पहले मिलते रहें
#Pranav_Ojha #Astro_Pranav_Ojha #BhagyaNetram #Astrology #Horoscope #shanidev #AstroRemedy #भाग्यनेत्रम् #प्रणव_ओझा
रिपोर्ट-अंजनी त्रिपाठी
No comments:
Post a Comment