ट्रम्प प्रचार मुहिम ने भारतीय-अमेरिकियों, दक्षिण एशियाई मतदाताओं को रिझाने के चार संगठन बनाए - National Adda

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, 15 August 2020

ट्रम्प प्रचार मुहिम ने भारतीय-अमेरिकियों, दक्षिण एशियाई मतदाताओं को रिझाने के चार संगठन बनाए

 लगातार दूसरी बार अमेरिका का राष्ट्रपति बनने की कोशिश में जुटे डोनाल्ड ट्रम्प की चुनाव प्रचार मुहिम ने भारतीय-अमेरिकियों, सिखों, मुसलमानों और अन्य दक्षिण एशियाई समुदायों को रिझाने के लिए चार नए संगठन बनाए हैं।

नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव में करीब 13 लाख भारतीय-अमेरिकियों के मतदान करने का अनुमान है, जिनमें से करीब दो लाख लोग पेंसिल्वेनिया और 1,25,000 मिशिगन में हैं।



प्रचार मुहिम ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि ‘इंडियन वॉइसेस फॉर ट्रम्प’, ‘हिंदू वॉइसेस फॉर ट्रम्प’, ‘सिख्स फॉर ट्रम्प’ और ‘मुस्लिम वॉइसेस फॉर ट्रम्प’ देशभर में समुदायों के सदस्यों को राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन और उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस के समाजवादी एजेंडे के खिलाफ एकजुट करने तथा चार और वर्षों के लिए समृद्धि एवं सुरक्षा सुनिश्चित करने का काम करेंगे।

इससे पहले बाइडेन ने काले मतदाताओं और भारतीय समुदाय को लुभाने के लिए कमला हैरिस (55) को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार चुना था। हैरिस के पिता अफ्रीकी (जमैका के) और उनकी मां भारतीय हैं।

No comments:

Post a Comment


Post Bottom Ad