आम आदमी पार्टी प्रयागराज के जिला महिला प्रकोष्ठ का हुआ गठन
आज दिनांक 14.8.2020 को अपराहन 2 बजे आम आदमी पार्टी जिला कार्यालय नैनी प्रयागराज में जिला अध्यक्ष डॉक्टर अलताफ अहमद,जिला उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह एवं जिला महासचिव सर्वेश यादव की उपस्थिति में आम आदमी पार्टी प्रयागराज के जिला महिला प्रकोष्ठ का गठन किया गया।
इस बैठक में लगभग 25 महिलाएं उपस्थित रही। आपसी विचार विमर्श के पश्चात सर्वसम्मति से पदाधिकारियों का चयन किया गया जिसमें श्रीमती पूनम सिंह अध्यक्ष,श्रीमती पूनम वार्ष्णेय को उपाध्यक्ष ,सुश्री सानिया मिर्जा महासचिव बनाई गई। सदस्यों में सपना सिंह, खुशबू कुरैशी, सुधा भारतीया, यशस्वी उपाध्याय, बबीता सिंह, स्नेह गौड़, प्रवीणा सिंह,वंदना भारतीया जी को बनाया गया।
उक्त सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने आज स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर एक साथ से संकल्प लिया कि हम सब मिलकर देश हित में एवं पार्टी हित में तन मन धन से कार्य करेंगे और देश की एकता अखंडता संप्रदायिकता सद्भाव को बनाए रखेंगे।
No comments:
Post a Comment