ईरान के विदेश मंत्री ने आरोप लगाया है कि पश्चिमी देश पिछले सप्ताह बेरूत
में हुए भीषण विस्फोट के बाद मौके का फायदा उठाने और लेबनान की नीतियों में
दखल देने की ताक में हैं ।
लेबनान की राजधानी बेरूत में चार अगस्त को हुए विस्फोट
में 180 लोगों की मौत हो गयी और 6,000 लोग घायल हो गए। विस्फोट के कारण शहर
के बड़े हिस्से को नुकसान पहुंचा ।
बेरूत के दौरे पर आए ईरान के विदेश मंत्री जावेद जरीफ का
यह बयान ऐसे वक्त आया है जब अमेरिका के एक उपमंत्री और फ्रांस के रक्षा
मंत्री भी यहां आए हैं।
दबाव के बाद लेबनान की सरकार ने इस सप्ताह इस्तीफा दे
दिया था। अब तक इस पर औपचारिक सहमति नहीं बनी है कि प्रधानमंत्री के रूप
में हसन दियाब का स्थान कौन लेगा। किसी भी उम्मीदवार का नाम सामने नहीं आया
है ।
हालांकि, दूसरे देशों के मंत्रियों, शीर्ष अधिकारियों के
दौरे से ऐसा लग रहा है कि वे नयी सरकार के गठन पर अपना प्रभाव जमाना चाहते
हैं।
लेबनान के नेताओं और धार्मिक नेताओं से मुलाकात के एक
दिन बाद अमेरिकी उप विदेश मंत्री डेविड हेल ने कहा कि वाशिंगटन भ्रष्टाचार
खत्म करने और आर्थिक सुधारों तथा बंदरगाहों और सीमाओं पर नियंत्रण स्थापित
करने में देश की मदद करेगा ।
विस्फोट के दो दिन बाद बेरूत आए फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों ने ‘‘नयी राजनीतिक व्यवस्था’’ का आह्वान किया था।
लेबनान के अपने निवर्तमान समकक्ष चारबेल वेहबी से मुलाकात के बाद जरीफ ने कहा, ‘‘इस पर लेबनान के लोगों और सरकार को फैसला करना है।’’
स्थानीय एलबीसी टीवी के मुताबिक जरीफ ने कहा, ‘‘विदेशी
पक्षों को नाजुक स्थिति का फायदा नहीं उठाना चाहिए और लेबनान को अपने हितों
में फैसला करने देना चाहिए ।’’
Post Top Ad
Saturday, 15 August 2020

Home
International
पश्चिमी देश बेरूत विस्फोट से बनी स्थिति का फायदा उठाकर दखल देना चाहते हैं: ईरान के विदेश मंत्री
पश्चिमी देश बेरूत विस्फोट से बनी स्थिति का फायदा उठाकर दखल देना चाहते हैं: ईरान के विदेश मंत्री
Tags
# International
Share This

About National Adda
International
Labels:
International
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment