आज दिनांक 13 अगस्त 2020 को दोपहर 2 बजे बशी भवन गेस्ट हाऊस में सभी कोविड-19 के सभी नियमों का पालन करते हुए तथा सोशल डिस्टेंशिग का पालन करते हुए एक बैठक आहूत की गई।
बैठक में यह मुख्य निम्न प्रस्ताव पारित हुआ:-
1 मा0 मुख्यमंत्री महोदय उत्तर प्रदेश को सरकार को पत्र लिख गेस्ट हाऊस, टेंट,लाईट, कैटरिंग इत्यादि को कोविड 19 से उत्पन्न हुई भुखमरी की स्थिति से अवगत कराया जाये।
2 सभी ने सगठन को मजबूत करने की बात कही।
3 आने वाली लग्न से पहले इस व्यसाय में भी छूट मिलनी चाहिए जैसे बाकी व्यसाय करने की मिली अन्य व्यपारी बधुओं को।
4 व्याज मुफ्त लोन की सुविधाएं भी मिलनी चाहिए अन्य व्यपारियो की तरह।
बैठक में उपस्थित हुए सर्व श्री
दिनेश शर्मा जी,प्रदीप केसरवानी जी,
संदीप श्रीवास्तव जी,मनोज श्रीवास्तव जी,अमित अग्रवाल जी,राजू सोनकर जी,विनोद कुमार जी दारागंज, विश्वकर्मा टेन्ट अल्लापुर,
पप्पू शुभम टेन्ट अल्लापुर,
वी के शर्मा जी,लालबाबू मुठीगंज
अभिषेक गजरा लाइट साउंड,
सुमंगलम इवेन्ट नैनी,राजा भईया
समशेर अली,जीवन टेन्ट हाउस राजरूपपुर,भगवती लाइट कीटगंज,
रोहित भाई लाइट,अरुण रस्तोगी जी,
कमलेश केशरवानी जी भरवारी
फूलपुर टेन्ट हॉउस,सूर्यांन्स गुप्ता,
मनीष पुरवार जी
एवं गूगल मीट ऐप से जुड़े
हर्ष सचदेवा जी,पीयूष श्रीवास्तव,
आशु रावत जी,गंगोत्री गार्डेन रतन जी,अरोरा साउंड जितेन्द्र जी,
ऋषभ श्रीवास्तव जी आकाश डी जे,
युवराज जायसवाल,सोवित जायसवाल
अंत मे शामिल हुए लोगों का दिल से आभार व्यक्त किया सभी ने एक दूसरे का।
No comments:
Post a Comment