जमीन के कब्जा को लेकर दो पक्षों में जमकर चला ईंट पत्थर,मुकदमा दर्ज
अलीपुरजीता,कौशांबी। कड़ाधाम कोतवाली क्षेत्र के चुहापीरन गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर ईंट पत्थर चले हैं।इस मारपीट में दोनो पक्षों के लोग चुटहिल हुए है।सूचना पाकर मौके पर पहुंची कड़ाधाम पुलिस ने दोनो पक्षों को थाने लाकर कार्रवाई किया है।कोतवाली पुलिस ने एक पक्ष से राजू पुत्र अजीउल्ला, पीर गुलाम पुत्र अजीम उल्ला, जुनैद पुत्र जुबैर व दूसरे पक्ष से एकबाल अहमद पुत्र इकबाल, इदरीश पुत्र हनीफ, मुमताज़ पुत्र जकीर, कमरुद्दीन पुत्र महबूब अली को तर्क संगत धाराओं में निरुद्ध कर कार्रवाई किया है।
No comments:
Post a Comment