5 सितम्बर शिक्षक दिवस के मौके पर सीएमपी कालेज के छात्रसंघ अध्यक्ष *मो० राशिद* के नेतृत्व में दर्जनों छात्रो ने शाम 5 बजे 5 मिनट तक सीएमपी कालेज गेट पर *ताली थाली संख एवं घण्टी* बजाकर *बेरोजगारी के खिलाफ* केन्द्र सरकार के खिलाफ विरोध किया और 22 मार्च को प्रधानमंत्री जी के द्वारा ही अपनाए गए *ताली थाली घण्टी* के तरीकों को अपनाते हुए आज 5 सितम्बर को *प्रतियोगी छात्रो ने* उसी तरीको से केंद्र एवं राज्य सरकार का विरोध किया,
छात्र संघ अध्यक्ष ने बताया कि सत्ता में आने से पहले केन्द्र सरकार ने *प्रत्येक वर्ष 2 करोड़ रोजगार देने का वादा किया था पर अब जो रोजी से लगे है उनका भी रोजगार छीनने का काम कर रही है* कोई भी वैकेंसी क्लियर नही हो पा रही है न ही कोई भी परीक्षा का परिणाम समय पर आ रही और पिछले 3 वर्षों से लोकसेवा आयोग में धांधली की जा रही है , इस मौके पर *मो० राशिद, शनि कुमार, सवील अहमद, सत्यम श्रीवास्तव, अभिषेक यादव, किशन, रजत, सुहैल,मुरारी यादव, इमरान, उत्कर्ष* आदि दर्जनों छात्र उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment