छोटा मैदान होने के कारण कुलदीप को बाहर रखा गया : केकेआर गेंदबाजी कोच मिल्स - National Adda

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, 9 October 2020

छोटा मैदान होने के कारण कुलदीप को बाहर रखा गया : केकेआर गेंदबाजी कोच मिल्स

 कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाजी कोच काइल मिल्स ने आईपीएल के पिछले कुछ मैचों में स्पिनर कुलदीप यादव को बाहर रखने के फैसले को सही ठहराते हुए कहा कि मैदान छोटे होने और टीम संयोजन बनाने के कारण यह फैसला लेना पड़ा । 




केकेआर ने चेन्नई सुपर किंग्स को बुधवार को दस रन से हराया । धीमी पिच पर कुलदीप प्रभावी साबित हो सकते थे ।

मिल्स ने कहा ,‘‘ कुलदीप दुनिया के सर्वश्रेष्ठ स्पिनरों में से है लेकिन मैदान के आकर और टीम संयोजन को देखते हुए यह अंतिम एकादश उतारी गई जिसमें उसके लिये जगह नहीं बन सकी ।’’

अब तक कुलदीप तीन मैचों में नौ ही ओवर डाल सके हैं ।उन्हें दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई के खिलाफ उतारा नहीं गया ।

मिल्स ने कहा ,‘‘ यह प्रतिस्पर्धा अच्छी है ।हमारे पास बड़ी टीम है और काफी प्रतिस्पर्धी भी । कुलदीप भले ही दो मैच नहीं खेला लेकिन वह टीम में है और योगदान दे रहा है । टीम के भीतर एक कल्चर है और हर कोई एक दूसरे की मदद करता है । ’’

No comments:

Post a Comment


Post Bottom Ad