बीओसी एविएशन लिमिटेड ने इंडिगो को पहला एयरबस ए321निओ विमान सौंप दिया है। इंडिगो को यह विमान पट्टे पर दिया गया है। इस तरह के चार विमान इंडिगो को दिये जायेंगे।
इस विमान में सीएफएम लीप इंजन लगे हैं। बीओसी एविएशन ने सोमवार को जारी विज्ञप्ति में यह जानकारी दी है।
बीओसी एविऐशन के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी राबर्ट
मार्टिन ने कहा, ‘‘हम भारत की सबसे बड़ी यात्री एयरलाइन इंडिगो को चार में
से पहला एयरबस ए321निओ विमान सौंपकर बहुत प्रसन्न हैं। इंडिगो के साथ अपने
संबंधों को आगे बढ़ाने का अवसर पाकर भी हम प्रसन्न हैं।’’
No comments:
Post a Comment