अमेरिका कोविड-19 टीके की अतिरिक्त खेप के लिए दवा कंपनियों से कर रहा बातचीत - National Adda

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, 18 December 2020

अमेरिका कोविड-19 टीके की अतिरिक्त खेप के लिए दवा कंपनियों से कर रहा बातचीत

अमेरिकी अधिकारियों ने कहा है कि अग्रणी दवा कंपनी फाइजर के कोविड-19 टीके की अतिरिक्त खेप के लिए वह लगातार बातचीत कर रहे हैं।

स्वास्थ्य और मानव सेवा मंत्री एलेक्स अजर और विशेष सलाहकार डॉ. मोन्सेफ सलाओई ने बुधवार को संवाददाताओं को बताया कि फाइजर ने टीका आपूर्ति के लिए समय सीमा नहीं बतायी है, यही ‘‘मूल मुद्दा’’ है।

कंपनी की तरफ से इस पर कोई बयान नहीं आया है। कंपनी के सीईओ एल्बर्ट बौरला ने इस सप्ताह ‘सीएनएन’ को बताया था कि वह संघीय ‘ऑपरेशन वार्प स्पीड’ के जरिए टीके की अतिरिक्त खेप की आपूर्ति के लिए सरकार के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। कोरोना वायरस के टीके के निर्माण में तेजी लाने के लिए इस अभियान की शुरुआत की गयी थी।




टीके की अतिरिक्त खेप को अग्रिम तौर पर सुरक्षित कराने का मौका गंवाने संबंधी खबरों के बाद डेमोक्रेट सांसदों ने डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन की आलोचना की थी।

वाशिंगटन के पेट्टी मूरी और ओरेगन के रॉन वेडेन की अगुवाई में कुछ सांसदों के एक समूह ने पिछले सप्ताह कहा था, ‘‘देश के लिए कोविड-19 टीके की अतिरिक्त खेप की व्यवस्था करने में ढिलाई बरते जाने से हम चिंतित है। इससे देश में और लोगों की जान जाएगी और तबाही होगी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ट्रंप प्रशासन की यह एक और नाकामी को दिखाता है कि उसने राष्ट्रीय स्तर पर टीके की अतिरिक्त खेप की व्यवस्था को लेकर ढिलाई बरती। इससे टीकाकरण और महामारी खत्म करने के अभियान को धक्का लग सकता है। ’’

हालांकि, सांसदों की चिंताओं पर अजर ने कहा कि कुछ और टीका निर्माताओं के साथ अनुबंध किया गया है जिससे अगले साल के मध्य तक अमेरिका के सभी लोगों के लिए टीके की पर्याप्त खुराक उपलब्ध होगी। दवा कंपनी मॉडर्ना का आवेदन औषधि नियामक के पास मंजूरी के लिए लंबित है तथा कुछ अन्य कंपनियां भी परीक्षण कर रही हैं।

No comments:

Post a Comment


Post Bottom Ad