अमेरिकी निगरानीकर्ता ने जॉकी के भारतीय साझेदार पेज इंडस्ट्रीज की इकाई को प्रमाणित किया - National Adda

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, 15 December 2020

अमेरिकी निगरानीकर्ता ने जॉकी के भारतीय साझेदार पेज इंडस्ट्रीज की इकाई को प्रमाणित किया

 भारत में जॉकी इंटरनेशनल की विशेष लाइसेंसधारी पेज इंडस्ट्रीज ने सोमवार को कहा कि अमेरिकी वस्त्र उद्योग के एक निगरानीकर्ता ने उसके संयंत्र को एक बार फिर ‘‘सोशली कम्प्लाइंट’’ (सामाजिक नियमों को मामने वाला) के रूप में प्रमाणित किया है।

गौरतलब है कि कुछ महीनों पहले कंपनी पर आरोप लगे थे कि उसके संयंत्र में मानवाधिकारों का उल्लंघन होता है।

अमेरिका स्थित वर्ल्डवाइड रिस्पॉन्सिबल एक्रीडिटेड प्रोडक्शन (डब्ल्यूआरएपी) ने पेज इंडस्ट्रीज के बेंगलुरु स्थित संयंत्र की जांच की थी।



पेज इंडस्ट्रीज ने शेयर बाजार को बताया कि डब्ल्यूआरएपी ने बेंगलुरु स्थित संयंत्र का निरीक्षण किया और उसके एक बार फिर ‘‘सोशली कम्प्लाइंट’’ के रूप में प्रमाणित किया।

पेज इंडस्ट्रीज लिमिटेड (जॉकी इंडिया) के कार्यकारी निदेशक और सीईओ वेदजी टिक्कू ने कहा कि डब्ल्यूआरपी बेंगलुरु में कंपनी के यूनिट-3 विनिर्माण संयंत्र की स्वतंत्र जांच के बाद पूरी तरह संतुष्ट है।


No comments:

Post a Comment


Post Bottom Ad