शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया पांच पैसे मजबूत - National Adda

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, 15 December 2020

शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया पांच पैसे मजबूत

  विदेशी मुद्रा की आवक जारी रहने और घरेलू शेयर बाजार में तेजी के चलते रुपया सोमवार को शुरुआती कारोबार के दौरान पांच पैसे मजबूत होकर 73.59 के स्तर पर आ गया।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 73.62 पर खुला, फिर बढ़त हासिल करते हुए 73.59 के स्तर पर आ गया, जो पिछले बंद के मुकाबले पांच पैसे की बढ़त दर्शाता है। 



उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में रुपये ने अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 73.64 के निचले स्तर को भी छुआ।

रुपया शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले दो पैसे की तेजी के साथ 73.64 के स्तर पर बंद हुआ था।

शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने शुक्रवार को पूंजी बाजार में सकल आधार पर 4,195.43 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

इस बीच वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.68 फीसदी बढ़कर 50.31 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।


No comments:

Post a Comment


Post Bottom Ad