किसान आंदोलन के समर्थन में वकीलों ने बनाई मानव श्रृंखला - National Adda

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, 15 December 2020

किसान आंदोलन के समर्थन में वकीलों ने बनाई मानव श्रृंखला

 किसानों के आंदोलन के समर्थन में सोमवार को दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में वकीलों ने मानव श्रृंखला का आयोजन दिया। ऑल इंडिया लॉयर्स यूनियन और लायर्स फॉर डेमोक्रेसी के बैनर तले इन वकीलों ने किसानों की मांगों के साथ एकजुटता का इजहार किया।


 


वकीलों का कहना था कि सरकार को किसानों की मांगों को जल्द मानना चाहिए। वकीलों ने अपने हाथों में पोस्टर और बैनर लेकर तीस हजारी कोर्ट के गेट नंबर एक पर मानव श्रृंखला  बनाया। ऑल इंडिया लॉयर्स यूनियन के दिल्ली स्टेट के सेक्रेटरी सुनील कुमार ने कहा कि तीनों कृषि कानून न सिर्फ किसानों के खिलाफ हैं बल्कि ये वकीलों के खिलाफ भी हैं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार कारपोरेट के पक्ष में काम कर रही है। इस कानून को लाने के पहले न तो किसान संगठनों से कोई चर्चा की गई और न ही संसद में इस पर चर्चा किया गया। उन्होंने कहा कि किसानों को अपनी फसल का न्यूनतम समर्थन मूल्य मिलना चाहिए। किसानों की संघर्ष जायज है और सरकार को झुकना होगा।

वकीलों की मानव श्रृंखला के समय तीस हजारी कोर्ट के गेट नंबर एक पर पुलिस बल भी अच्छी खासी संख्या में मौजूद थी। वकीलों के हाथों में बैनर और पोस्टर थे लेकिन वे नारे नहीं लगा रहे थे। उनका कहना था कि उनका ये प्रदर्शन शांतिपूर्ण है।

No comments:

Post a Comment


Post Bottom Ad