पाकिस्तान के घातक तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। 28 वर्षीय आमिर ने कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उन्हे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जिसके चलते वे अब मौजूदा प्रबंधन के अंदर नहीं खेल सकते।
आमिर
ने एक स्थानीय पत्रकार से बातचीत करते हुए कहा कि उन्हें मानसिक तौर पर
बहुत प्रताड़ित किया गया है और वे 2010 से लेकर 2015 तक लगातार प्रताड़ना का
शिकार हुए हैं। वे क्रिकेट से दूर भी रहे और उन्होने जो किया उसकी सजा भी
काटी लेकिन वे अब और नहीं झेल सकते।
बता
दें कि, आमिर जिम्बाब्वे और न्यूजीलैंड दौरे के लिए टीम चयन में शामिल
नहीं किए जाने से निराश थे, जिस पर उन्होने कहा, "जब मुझे 35 खिलाड़ियों
में नहीं रखा गया तो मेरे लिए अपना रास्ता अलग करने का समय आ गया है। मैं
अपने करियर में कुछ ना कुछ कर लूंगा। मुझे दरकिनार किया जा गया है। मैं,
क्रिकेट से दूर नहीं जा रहा, मुझे दूर किया जा रहा है।"
आमिर
ने कहा कि वह जल्द ही रिटायरमेंट पर अपना अधिकारिक बयान जारी करेंगे। बता
दें कि, आमिर ने काम के दबाव के चलते 2019 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास
की घोषणा कर दी थी।
आमिर
ने पाकिस्तान के लिए कुल 36 टेस्ट, 61 वनडे और 50 टी-20 मुकाबले खेले हैं,
जिसमें उन्होने क्रमश: 119, 81 और 59 विकेट हासिल किए थे।

No comments:
Post a Comment